Hindi Samachar of 23 November: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की नई पुस्तक को लेकर विवाद खड़ा हो गया क्योंकि इसमें वह साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले पर जवाबी प्रतिक्रिया को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार की आलोचना करते हुए दिख रहे हैं। गलवान घाटी में चीन के हमले के खिलाफ भारतीय सैनिकों का नेतृत्व करने वाले 16वीं बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अधिकारी कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,579 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,26,480 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,13,584 हो गई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (मंगलवार, 23 नवंबर) की अहम खबरें।
26/11 को लेकर मनीष तिवारी की किताब पर हमलावर हुई बीजेपी, कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने बताया 'निजी विचार'
पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की एक पुस्तक के मीडिया में छपे कुछ उद्धरणों का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के बाद जिस प्रकार की मजबूत जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए थी, वैसी नहीं की और राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रखा। पढ़ें पूरी खबर
TMC का कुनबा और हुआ मजबूत, तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद, अशोक तंवर और पवन वर्मा
देश की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है, राहुल गांधी के करीबी और पूर्व सांसद अशोक तंवर और क्रिकेटर से राजनेता बने संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे कीर्ति आजाद भी टीएमसी में शामिल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में अरविंद केजरीवाल बोले- कांग्रेस के 25 विधायक AAP में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन हम 'कबाड़' नहीं लेंगे
आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के 25 विधायक हमारे संपर्क में हैं लेकिन 'कांग्रेस का कबाड़' स्वीकार नहीं करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
गलवान के शहीदों को सम्मान, कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र, अन्य को वीर चक्र
कर्नल संतोष बाबू, जिन्होंने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के सैनिकों द्वारा ऑब्जर्वेशन पोस्ट पर किए गए हमले का विरोध करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्हें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रक्षा अलंकरण महावीर चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया। पढ़ें पूरी खबर
महंगाई की मार, यहां 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंची कीमत
महंगाई ने आम आदमी को बुरी तरह से पस्त कर दिया है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के साथ-साथ अब टमाटर की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। हाल ही में टमाटर की कीमत में काफी वृद्धि आई है। पढ़ें पूरी खबर
IND vs NZ: केएल राहुल चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी ने ली भारतीय ओपनर की जगह
भारतीय ओपनर केएल राहुल मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने पुष्टि कर दी है कि सूर्यकुमार यादव ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में चोटिल भारतीय ओपनर की जगह ली है। पढ़ें पूरी खबर
तलाक की अफवाहों के बीच Priyanka Chopra ने Nick Jonas के वीडियो में किया कमेंट, लिखा- 'तुम्हारी इन बाहों पर मैं मर गई'
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने नाम से जोनस का सरनेम हटा दिया है। अब पीसी ने पति निक जोनस के वीडियो पर कमेंट कर कयासों पर विराम लगा दिया। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।