Hindi Samachar 23 सितंबर: कोविड वैक्‍सीनेशन का डोर-टू-डोर अभियान, PM मोदी का अमेरिका दौरा, पढ़ें अहम खबरें

Hindi Samachar, 23 सितंबर: कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने डोर-टू डोर वैक्‍सीनेशन अभियान चलाने का फैसला किया है। पीएम मोदी आज अमेरिका की उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे। पढ़ें दिनभर की खबरें:

Hindi Samachar
23 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 23 September: कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर केंद्र सरकार ने अब घर-घर जाकर लोगों को वैक्‍सीन लगाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां उनके कई कार्यक्रम निर्धारित हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की है। ICC ने आगामी टी20 विश्व कप का आधिकारिक गान जारी कर दिया है। यहां पढ़ें आज (गुरुवार, 23 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :

भारत में चलेगा डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान, घर-घर जाकर लगेगी कोविड 19 वैक्सीन

कोविड 19 टीकाकरण अभियान को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। देश में डोर-टू-डोर कोविड 19 वैक्सीन लगेगी। लोगों को घर-घर जानकार वैक्सीन लगाई जाएगी। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि भारत में डोर टू डोर कोविड टीकाकरण की अनुमति दी गई है। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Rashtravad: मोदी के अमेरिका दौरे से चीन-पाकिस्तान क्यों परेशान?

पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचते ही अमेरिका में सिर्फ मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी। सात समंदर पार भारत माता की जय के नारे गूंजे और मोदी-मोदी के नारे लगे। पीएम मोदी आज अमेरिका की उपराष्ट्रपति, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरे पर दुनिया की नजरें हैं। वहीं चीन-पाकिस्तान में खलबली है। पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के कोविड-19 प्रबंधन की प्रशंसा की; जस्टिस शाह ने कहा- भारत ने जो किया, कोई दूसरा देश..

सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 प्रबंधन में केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की है। जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि भारत ने जो किया है, वह कोई अन्य देश नहीं कर सका। कोरोना महामारी से मौतों के लिए अनुग्रह राशि की मांग करने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रखते हुए न्यायमूर्ति शाह ने कहा कि पीड़ित लोगों को कुछ सांत्वना मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर

Congress Crisis : 'पंजाब में बदलाव के बाद अगला नंबर राजस्थान का', PK ने सोनिया गांधी को सौंपी रणनीति

कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के सीएम पद से हटने के बाद बड़े बदलाव देखने की बारी राजस्थान की होगी। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व पीसीसी प्रमुख सचिन पायलट ने हाल ही में दिल्ली में रेगिस्तानी राज्य में लंबित मुद्दों पर लंबी चर्चा की थी और इस बार आलाकमान पंजाब की तर्ज पर सख्त कार्रवाई करना चाहता है। पढ़ें पूरी खबर

New Zealand का दौरा रद्द होने से बौखलाया Pakistan, बोला- भारत से भेजी गई थी 'आतंकी हमले की धमकी'

पाकिस्तान की हालत इन दिनों 'खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे' वाली हालत हो गई है। पहले न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड की टीम ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द क्या किया, पाकिस्तान बौखला गया। उसने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फ़वाद चौधरी ने भारत पर आरोप लगाया। पढ़ें पूरी खबर

Share bazaar Today, 23 Sept 2021: नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहुंचा 60000 के करीब

शेयर बाजारों में गुरुवार को जोरदार तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 958 अंक उछलकर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी। पढ़ें पूरी खबर

T20 World Cup Anthem: आईसीसी ने लांच किया टी20 विश्‍व कप का थीम सांग, कोहली-पोलार्ड आए नजर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी टी20 विश्व कप का आधिकारिक गान तथा प्रचार अभियान से जुड़ी फिल्म भी जारी की जिसमें भारतीय दिग्गज विराट कोहली और वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड सहित कुछ खिलाड़ियों के अवतार दिखायी देंगे। पढ़ें पूरी खबर

KBC 13: मां की ऐसी याद कि फूट पड़े आंसू, जैकी श्रॉफ अमिताभ बच्चन और सुनील शेट्टी-सब हो गए इमोशनल

कौन बनेगा करोड़पति 13 पर सुनील शेट्टी ने जब जैकी की मां रीता श्रॉफ की मौत और पुराने हालातों के बारे में खुलासा किया तो जैकी श्रॉफ टूट गए और आंखों से आंसू छलक पड़े। सुनील शेट्टी जैकी श्रॉफ के साथ केबीसी 13 के आगामी शानदार शुक्रवार एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने दिखाई देंगे। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर