Hindi Samachar 25 अप्रैल:  नवनीत राणा को हाई कोर्ट से झटका, जमानत के बाद फिर गिरफ्तार हुए जिग्नेश मेवानी

Hindi Samachar 25 April:बॉम्बे हाई कोर्ट से नवनीत राणा की अर्जी खारिज हो गई। उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की थी याचिका। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक जीवन वालों की जिम्मेदारी ज्यादा है, राज्य सरकार कार्रवाई से 72 घंटे पहले सूचना दे। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Hindi Samachar
25 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 25 April: नवनीत और रवि राणा ने मुंबई की सेशंस कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दी है, जिस पर कल सुनवाई होगी। नवनीत राणा ने मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, मुझे बाथरूम तक जाने नहीं दिया गया। कांग्रेस ने एम्‍पावर्ड एक्‍शन ग्रुप 2024 बनाया है। प्रशांत किशोर ने इसका प्रपोजल दिया था। कांग्रेस ने अपने चिंतन शिविर की घोषणा की है। 12 मई से 15 मई तक चलेगा शिविर। 13,14, और 15 मई को उदयपुर राजस्थान में कांग्रेस का चिंतन शिविर होगा। दिल्ली के सत्य निकेतन में  निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत हो गई। इमारत में फंसे 5 युवक को निकाला गया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

नवनीत, रवि राणा को बॉम्बे हाई कोर्ट से झटका, अदालत ने खारिज की अर्जी

हनुमान चालीसा विवाद में बॉम्बे हाई कोर्ट से नवनीत एवं रवि राणा को राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग वाली अर्जी खारिज कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

भारत सरकार ने 16 YouTube समाचार चैनलों को ब्लॉक किया, 6 पाकिस्तान के हैं, लगे हैं दुष्प्रचार के आरोप

भारत सरकार ने जानकारी दी है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 16 YouTube समाचार चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इसमें 10 भारतीय और 6 पाकिस्तान के हैं। इन पर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान से 280 करोड़ रुपये की हेरोइन ला रही थी 'अल हज', अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल ने पकड़ा

गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के साथ एक संयुक्त अभियान में, भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार को अरब सागर में एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ कर करीब 280 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल ने नौ चालक दल के सदस्यों को भी पकड़ा है। पढ़ें पूरी खबर

असम: गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को मिली जमानत, बाद में फिर किया गिरफ्तार, ये है वजह

गिरफ्तार गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को आज असम में कोकराझार की एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी है। हालांकि बाद में उन्हें एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी खबर

एलन मस्क के ऑफर को जल्द स्वीकार कर सकता है ट्विटर: सूत्र

टेस्ला  के सीईओ और दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के लिए ट्विटर के बोर्ड के साथ बातचीत की। इस मामले से परिचित लोगों ने कहा कि ट्विटर इंक एलन मस्क के 54.20 डॉलर प्रति शेयर के ऑफर को स्वीकार कर सकती है। पढ़ें पूरी खबर

IPL 2022: मुंबई के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने पर इमोशनल हुए रोहित, ये बात बोलकर दिखाया 'बड़े कप्तान वाला दिल'

रिकॉर्ड पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस के लगातार आठवीं हार के बाद नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं किया लेकिन ऐसा होता है। पढ़ें पूरी खबर

सारा तेंदुलकर जल्द ही करेंगी एक्टिंग डेब्यू, पिता सचिन तेंदुलकर से मिल गई परमिशन!

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर जल्द ही  बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। सारा तेंदुलकर पहले से ही सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर स्टारकिड हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर