Hindi Samachar 25 फरवरी: रूस-यूक्रेन युद्ध का दूसरा दिन, यूपी में पांचवें चरण की वोटिंग पर नजरें, पढ़ें अहम खबरें

Hindi Samachar 25 February: रूस-यूक्रेन युद्ध ने एक बड़ा मानवीय संकट पैदा किया है। युद्ध के दूसरे दिन भी बड़ी संख्‍या में लोग हताहत हुए हैं और संपत्ति का भी नुकसान हुआ है। यूपी में पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिर दिन रहा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Hindi Samachar
25 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 25 February: रूस-यूक्रेन में जारी जंग के दूसरे दिन भी जानमाल की व्‍यापक तबाही हुई। भारत की प्रमुख चिंता वहां रह रहे भारतीय हैं, जिनका एक समूह रोमानिया की सीमा के लिए रवाना हो चुका है। अमेरिका और नाटो देशों की ओर से रूस को लगातार चेतावनी दी जा रही है और बैठकों का दौर भी जारी है। यूपी में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन था, जिस दौरान तमाम पार्टियों के नेताओं ने खूब जनसभाएं की। यूपी में पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को वोट डाले जाने हैं। IPL 2022 बदले प्रारूप में खेला जाएगा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Ukraine से अच्छी खबर, भारतीय छात्रों का पहला दल रोमानिया बॉर्डर के लिए रवाना

भारतीय छात्रों का पहला जत्था चेर्नित्सि से यूक्रेन-रोमानिया सीमा के लिए रवाना हुआ।  विदेश मंत्रालय का कैंप कार्यालय अब पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव और चेर्नित्सि शहरों में कार्यारत हैं। रूसी भाषी अधिकारियों को इन कैंपों में भेजा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा- बिटकॉइन वैध है या नहीं?

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से शुक्रवार को कहा कि वह बिटकॉइन पर अपना रुख स्पष्ट करे कि यह वैध या अवैध। मौजूदा समय में देश में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नहीं है और न ही इनका कोई नियमन है। पढ़ें पूरी खबर

1988 मर्डर केस में रिव्यू पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, नवजोत सिंह सिद्धू से 2 सप्‍ताह में मांगा जवाब

1988 के एक हत्याकांड मामले में नवजोत सिंह सिद्धू बेदाग बरी हुए थे। लेकिन पीड़ित परिवार ने दोबारा से मामला खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी जिस पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष से दो सप्‍ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। पढ़ें पूरी खबर

NATO पर भरोसा कर गलती कर गया यूक्रेन! सैन्य कार्रवाई से लेकर आर्थिक प्रतिबंध दे रहे हैं गवाही

रूस के हमले के दूसरे दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडीमिर जेलेंस्की का भावुक बयान समाने आया है।  उन्होंने कहा कि हमें इस जंग में रूस से लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है। कौन हमारे साथ लड़ने के लिए तैयार है? मुझे कोई नहीं दिख रहा है। पढ़ें पूरी खबर

रूस-यूक्रेन में जारी जंग, लेकिन शेयर बाजार में लौटी रौनक

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बावजूद आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। आज BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1328.61 अंक यानी 2.44 फीसदी उछलकर 55,858.52 के स्तर पर बंद हुआ। NSE का निफ्टी 410.45 अंक (2.53 फीसदी) बढ़कर 16,658.40 पर बंद हुआ। पढ़ें पूरी खबर

IPL के फॉर्मेट में हुआ बड़ा बदलाव, पहली बार इस तरह खेले जाएंगे मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 बदले प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें 10 टीम को पांच - पांच टीम के दो ग्रुप में बांटा गया है लेकिन इसके बावजूद प्रत्येक टीम पहले की तरह 14 मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को टीम के ग्रुप का खुलासा किया। पढ़ें पूरी खबर

यूपी के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के चुनावी क्षेत्र सिराथु में कैसा है जनता का मूड?

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिराथु एक हॉट सीट बनी हुई है, जहां से प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनाव मैदान में हैं। यहां से अपना दल (के) की प्रत्‍या पल्लवी पटेल भी चुनाव मैदान में हैं, जो सपा गठबंधन की प्रत्‍याशी हैं। वह खुद को यहां की बहू बताकर लोगों से वोट की अपील कर रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

अनुभव सिन्हा के साथ ताप्सी पन्नू ने फिर मिलाया हाथ, घरेलू हिंसा के बाद अब महामारी पर बनाएंगे फिल्म 

बॉलीवुड अदाकारा तापसी पन्नू एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर राज करने के लिए तैयारी कर रही हैं। अदाकारा ने अनुभव सिन्हा के साथ अपनी आगामी फिल्म के लिए एक बार फिर हाथ मिला लिया है। इससे पहले तापसी पन्नू ने अभिनव सिंहा के साथ थप्पड़ और मुल्क में काम किया था। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर