Hindi Samachar 25 सितंबर: पीएम मोदी ने की 'मन की बात', अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा भड़का

देश
रवि वैश्य
Updated Sep 25, 2022 | 20:31 IST

Hindi Samachar 25 September, 2022: हरियाणा में एक मंच पर पवार, नीतीश-तेजस्वी समेत कई बड़े नेता, इनेलो की बड़ी रैली, विपक्षी एकता का दिखा नमूना, चीन में हजार से ज्यादा इंटरनेशनल-घरेलू फ्लाइट कैंसिल, तख्तापलट की अफवाह; जानें क्या हो रहा है, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

NEWS WRAP 25 September 2022
Hindi Samachar 25 सितंबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 25 September: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। उत्तराखंड की 19 साल की लड़की अंकिता भंडारी की कथित हत्या के मामले में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाइवे को जाम कर न्याय की मांग की है। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने रविवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Mann Ki Baat: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- शहीद भगत के नाम पर होगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, पढ़िए 'मन की बात' हूबहू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अहम ऐलान करते हुए कहा कि 28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती के मौके पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदला जाएगा। पीएम मोदी ने पिछले दिनों भारत में आए चीतों के जिक्र से शुरुआत की और कहा कि MyGov पर उनके नाम सुझाए जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर-

अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा भड़का, बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाइवे को किया जाम; आरोपी के पिता ने बेटे को बताया सीधा-साधा

उत्तराखंड की 19 साल की लड़की अंकिता भंडारी की कथित हत्या के मामले में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाइवे को जाम कर न्याय की मांग की है। उधर अंकिता भंडारी के पिता ने कहा कि अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मैं अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करूंगा। पढ़ें पूरी खबर-

Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने रविवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने ये जानकारी दी। आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की इस कोशिश को रविवार सुबह सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने नाकाम कर दिया। पढ़ें पूरी खबर-

हरियाणा में एक मंच पर पवार, नीतीश-तेजस्वी समेत कई बड़े नेता, इनेलो की बड़ी रैली, विपक्षी एकता का दिखा नमूना

साल 2024 के चुनाव को लेकर विपक्षी एकता का राग एक बार फिर से सामने आ रहा है, इसी क्रम में हरियाणा के फतेहाबाद में पूर्व उप-प्रधानमंत्री और इनेलो के संस्थापक चौधरी देवीलाल की जयंती के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया, इस रैली में विपक्ष के बड़े चेहरे शामिल हुए, खास चेहरों में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बिहार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव प्रमुख रूप से एक मंच पर आए। पढ़ें पूरी खबर-

चीन में हजार से ज्यादा इंटरनेशनल-घरेलू फ्लाइट कैंसिल, तख्तापलट की अफवाह; जानें क्या हो रहा है

बीजिंग हवाई अड्डे से 600 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रद्द होने के बाद से तख्तापलट की आशंका को और बल मिल गया है। सबसे पहले सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली कि चीन में तख्तापलट हो गया और राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नजरबंद कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर-

UP News: उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश का खाका तैयार, 17 देशों और सात बड़े शहरों में होंगे रोड शो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए औद्योगिक और अवस्थापना विभाग ने खाका तैयार कर लिया है। जनवरी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट-23 (जीआईएस) से पहले दो दर्जन से अधिक नीतियों को अपग्रेड किया जा रहा है और नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी, वेयर हाउसिंग और लॉजिस्टिक पॉलिसी और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पॉलिसी जल्द आने वाली है। पढ़ें पूरी खबर-

राजस्थान की ‘शकीरा' की हो रही बिग बॉस-16 में एंट्री, सपना चौधरी के बाद गोरी नागोरी बनेंगी शो का हिस्सा!

'बिग बॉस 16' की शुरुआत एक अक्टूबर से हो रही है और फैंस इस बात के इंतजार में हैं कि मेकर्स आखिर कब इसके कंटेस्टेंट्स के चेहरे से पर्दा उठाएंगे। 'बिग बॉस 16' के लगातार नए प्रोमो रिलीज हो रहे हैं, इस बार कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर पहले से भी ज्यादा मुश्किलों और डर का सामना करना होगा। बार-बार प्रोमो में बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस खुद खेल खेलेंगे। अब 'बिग बॉस 16' का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर-

INDA vs NZA: कुलदीप की हैट्रिक, पृथ्वी का धमाकेदार अर्धशतक, इंडिया ए ने जीती सीरीज

अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव की हैट्रिक और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए को लगातार दूसरे वनडे में 4 विकेट से मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। सीरीज की तीसरा मुकाबला अब केवल औपचारिकता रह गया है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर