Hindi Samachar 27 February: उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। शाम पांच बजे तक करीब 53.93 फीसदी मतदान हुआ। आज राज्य के उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में फैले 61 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। वहीं रूस तथा यूक्रेन के बीच जंग जारी है। हवाई अड्डों, ईंधन केंद्रों तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद रूसी सेना रविवार को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में दाखिल हो गयी। भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का अंतिम टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
UP Election 2022 Phase 5 Voting Live Updates: खत्म हुआ यूपी में 5वें चरण का मतदान, 5 बजे तक 53.98 % वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है मतदान रविवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे वोट डाले गए। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे। पढ़ें पूरी खबर
Ukraine Russia news live: पोप ने यूक्रेन के लिए मानवीय गलियारों को 'तत्काल' खोलने का आह्वान किया
यूक्रेन में रूस के हमले का आज चौथा दिन है। जंग रोज तेज हो रही है और यूक्रेन को रूस के भयावह हमले का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन के प्रमुख हवाई अड्डों, सैन्य बेस, ऑयल डिपो पर अब रूस का कब्जा हो चुका है। रूसी बल यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल हो चुके हैं, जहां यूक्रेनी सशस्त्र बलों की ओर से रूस का मजबूती से प्रतिरोध किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
UP Chunav: जब सार्वजनिक रूप से काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई, तो वाकई मुझे बहुत आनंद आया: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में 'बूथ विजय सम्मेलन' को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि जिस पार्टी के पास आप जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं की ताकत हो, उसकी जीत तो सुनिश्चित है ही। पीएम मोदी ने कहा कि बूथ विजय सम्मेलन में आपका ये जोश, आत्मविश्वास दिखता है कि हम हर बूथ भी जीतेंगे। साथ ही पूरे क्षेत्र में फुल स्कोर भी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
5 राज्यों के चुनावों को लेकर राहुल गांधी ने बुलाई बैठक, न हो 2017 वाली गलती इसलिए बनाई रणनीति
त्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है और इस बीच कांग्रेस ने दिल्ली में अहम बैठक बुला ली है। राहुल गांधी के आवास पर पांच राज्यों में हुई वोटिंग को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। राहुल गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूपी महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल थे। पढ़ें पूरी खबर
मन की बात में बोले PM मोदी- 2014 के बाद 200 से अधिक मूर्तियों को वापस लाया गया, 2013 तक सिर्फ 13 आई थीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर 'मन की बात' कार्यक्रम से देश-विदेश की जनता से अपने विचार साझा किए हैं। यह प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम का 86वां एपिसोड था। पीएम मोदी ने 13 फरवरी को इस महीने के 'मन की बात' के प्रसारण के लिए विचार और सुझाव मांगे थे। एक ट्वीट में उन्होंने ने कहा था कि इस महीने का 'मन की बात' कार्यक्रम 27 फरवरी को होगा और पहले की तरह मैं आपके सुझावों के लिए उत्सुक हूं। पढ़ें पूरी खबर
LIVE क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम श्रीलंका 3rd T20: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
भारत और श्रीलंका के बीच आज धर्मशाला में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर
OTT Weekly Round Up: माधुरी दीक्षित ने किया डिजिटल डेब्यू, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये वेब सीरीज
बॉलीवुड में इस हफ्ते जहां आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन किया। वहीं, थिएटर खुलने के बावजूद ओटीटी प्लेटफॉर्म में कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई। इस हफ्ते माधुरी दीक्षित ने अपना डिजिटल डेब्यू किया। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।