Hindi Samachar 28 दिसंबर:  दिल्ली में कई तरह के प्रतिबंध लागू, कानपुर को मिली मेट्रो की सौगात, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Hindi Samachar, 28 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 11 हजार करोड़ रुपए लागत की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम खंड की शुरुआत की और कानपुर मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज की बड़ी और प्रमुख खबरें:

Hindi Samachar
28 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 28 December: कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच, दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। साथ ही, दुकानों, सार्वजनिक परिवहन पर विभिन्न पाबंदियां लगाई गई हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के एक-एक विधायक को इसमें शामिल किया। बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी हालत अब स्थिर बताई गई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (मंगलवार, 28 दिसंबर) की अहम खबरें :

Kanpur Metro Inauguration Updates: डबल इंजन की सरकार कर रही है दमदार काम, कानपुर में बोले पीएम मोदी

कानपुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने मेट्रो की सौगात दी। उसके साथ ही उन्होंने मेट्रो की सवारी भी की। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना 11 हजार करोड़ लागत की है उससे पहले आईआईटी कानपुर में उन्होंने कहा कि यह शहर विविधताओं से भरा है। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में येलो अलर्ट लागू, स्कूल-कॉलेज-सिनेमा बंद, मेट्रो से लेकर शादी समारोह तक के लिए गाइडलाइंस लागू

कोरोना के चलते दिल्ली में येलो अलर्ट लागू हो गया है। इसके बाद कई तरह के प्रतिबंध लग गए हैं। स्कूल-कॉलेज-सिनेमा को बंद कर दिया गया है। मेट्रो 50% क्षमता के साथ चलेगी। यहां पढ़ें पूरी गाइडलाइंस पढ़ें पूरी खबर

कोरोना की अतिरिक्त खुराक के लिए डॉक्टर का सर्टिफिकेट जरूरी नहीं, 60 साल से ज्यादा के लोगों पर सरकार का बयान 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि बीमारियों से युक्त 60 साल या उससे ऊपर के लोगों को कोरोना टीके की अतिरिक्त खुराक लेते समय डॉक्टर का कोई सर्टिफिकेट दिखाने या जमा करने की कोई जरूरत नहीं होगी। पढ़ें पूरी खबर

धरना दे रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स से पुलिस का दुर्व्यवहार, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जताया खेद, कहा- जनहित में हड़ताल वापस ले लें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने रेजिडेंट डॉक्टरों से जनहित में हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया है। डॉक्टर्स NEET 2021 काउंसलिंग में देरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि मैंने सभी रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ बैठक की है। पढ़ें पूरी खबर

ओमिक्रोन के बढ़ते मामले देख सतर्क हुईं कंपन‍ियां, कर्मचारियों को वापस ऑफिस बुलाने की योजना पर रोक

नवंबर में सॉफ्टवेयर उद्योग निकाय Nasscom ने अनुमान लगाया था कि भारत के 4.5 मिलियन प्रौद्योगिकी कर्मचारियों में से आधे नए साल से सप्ताह में तीन बार कार्यालय लौट आएंगे। लेकिन ओमिक्रोन के तेजी से प्रसार ने स्थिति को बदल दिया है। पढ़ें पूरी खबर

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गांगुली लगातार यात्रा कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

एक बार फिर टली शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की रिलीज डेट, बॉलीवुड पर मंडरा रहा है कोविड का खतरा

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अपनी आगामी फिल्म जर्सी के प्रमोशन में बिजी थे। शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म जर्सी 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस को झटका लगा है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर