Hindi Samachar 28 फरवरी: जारी है 'ऑपरेशन गंगा', तीसरी तिमाही में 5.4 फीसदी बढ़ी GDP; पढ़ें अहम खबरें

देश
किशोर जोशी
Updated Feb 28, 2022 | 19:19 IST

Hindi Samachar 28 February: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज चौथा दिन है और भारतीयों को निकालने का काम जारी है। वहीं केंद्र सरकार ने तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी कर दिए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Hindi Samachar 28 फरवरी
Hindi Samachar 28 फरवरी: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 28 February:  हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से 240 भारतीय नागरिकों को लेकर छठी उड़ान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुकी है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एयरपोर्ट पर इन भारतीय नागरिकों का स्वागत किया। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर तिमाही) के दौरान भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 5.4 फीसदी पर रही। वहीं दुग्ध कंपनी अमूल ने एक मार्च से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Ukraine war: MEA बोला- जरूरत पड़ी तो भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए वायुसेना की भी लेंगे मदद

 रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारतीयों को स्वदेश लाने का काम जारी है। इस बीच ऑपरेशन गंगा के तहत आज एक विमान दिल्ली में लैंड हुआ जिसमें 240 नागरिक सवार थे। विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के ऑपरेशन पर जानकारी देते हुए बताया कि मोल्दोवा के माध्यम से एक नया मार्ग है, जो अब शुरू हो चुका है। पढ़ें पूरी खबर

India GDP: सरकार ने जारी किए आंकड़े, तीसरी तिमाही में 5.4 फीसदी बढ़ी जीडीपी

सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही (GDP Data for 3rd Quarter) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर 5.4 फीसदी रही। पढ़ें पूरी खबर

Amul Milk Price Hike:अमूल दूध के दामों ने फिर रूलाया इस बार 2 रुपये लीटर बढ़ी कीमत, जानिए कब से होगी लागू

अमूल ने अपने यहां बिकने वाले दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है, दरअसल, गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने देशभर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने का मिशन तेज, विशेष दूत बनकर यूक्रेन के पड़ोसी देशों का दौरा करेंगे 4 मंत्री

यूक्रेन से भारतीयों को लाने का मिशन तेज हो गया है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की है। इसमें फैसला लिया गया है कि 4 केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजे जाएंगे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह भारत के विशेष दूत के रूप में यूक्रेन के पड़ोसी देशों का दौरा करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा जाएंगे, किरण रिजिजू स्लोवाकिया जाएंगे, हरदीप सिंह पुरी हंगरी जाएंगे और वीके सिंह पोलैंड में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का प्रबंधन करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

पंजाब किंग्‍स ने IPL 2022 सीजन से पहले नए कप्‍तान के नाम की घोषणा की, केएल राहुल की लेगा जगह  

पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2022 सीजन से पहले सोमवार को अपने नए कप्‍तान के नाम की घोषणा कर दी है। पंजाब किंग्‍स ने मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्‍तान नियुक्‍त किया है। 2018 से पंजाब किंग्‍स का हिस्‍सा रहे मयंक अग्रवाल ने फ्रेंचाइजी के लिए निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है और पिछले सीजन में राहुल की गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्‍व भी किया था। पढ़ें पूरी खबर 

Mika Singh Swayamvar: राखी सावंत के बाद अब मीका सिंह का होगा स्वयंवर, टीवी पर चुनेंगे अपनी दुल्हनिया

राखी सावंत, रतन राजपूत, राहुल महाजन के बाद अब बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह दुल्हन की तलाश में अपना स्वंयवर रचाने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मीका सिंह का स्वयंवर शो जल्द ही टीवी पर ऑन एयर होने वाला है। हालांकि, इस शो में मीका सिंह लड़की से शादी नहीं केवल सगाई करेंगे।पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर