Hindi Samachar 29 April: पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई झड़प हुई। शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। एनटीएजीआई ने 5 से 12 साल के बच्चों की वैक्सीन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दे दी है। जिग्नेश मेवानी को जमानत मिल गई है। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को भारतीय सेना में वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किया गया है। पीएम मोदी सिख प्रतिनिधि मंडल से मिले। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
शिवसेना-खालिस्तान समर्थकों के बीच झड़प के बाद प्रशासन अलर्ट, धारा 144 लागू
पटियाला में शिवसेना एवं खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने अगले 11 घंटों के लिए शहर में धारा 144 लागू कर दी है। शहर में कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसे ध्यान में रखकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। वहीं शिवसेना ने पटियाला यूनिट के अध्यक्ष हरीश सिंगला को पार्टी विरोधी कार्यवाही के चलते निलंबित कर दिया है। सीएम भगवंत मान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पढ़ें पूरी खबर
सिख गुरुओं ने हमें साहस और सेवा की सीख दी है, नया भारत पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ रहा है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सिख प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उनसे पीएम मोदी ने कहा कि गुरुद्वारों में जाना, सेवा में समय देना, लंगर पाना, सिख परिवारों के घरों पर रहना, ये मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। यहां प्रधानमंत्री आवास में भी समय समय पर सिख संतों के चरण पड़ते रहते हैं। उनकी संगत का सौभाग्य मुझे मिलता रहता है। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना से जंग के लिए एक और टीका, SII के Covovax को NTAGI ने दी मंजूरी
प्रतिरक्षण पर नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप (NTAGI) ने शुक्रवार को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोरोना टीके कोवोवैक्स को मंजूरी दे दी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी आयु वर्ग के बच्चों को जितना जल्दी हो सके टीका लगाने पर जोर दिया है। पूरी खबर पढ़ें
महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट मामले में जिग्नेश मेवानी को मिली जमानत
जिग्नेश मेवानी को शुक्रवार को कोर्ट से राहत मिली। असम की बरपेटा जिले की एक अदालत ने महिला पुलिसकर्मी पर कथित हमला मामले में उन्हें जमानत दे दी। मेवानी के वकील ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उनके मुवक्किल की रिहाई 30 अप्रैल को हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें
कारोबारियों से बोले पीएम- बैंकिंग में सुधार के लिए सुझाव देने के लिए बनाएं टीम
ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट 2022 का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारोबारी समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें कहा कि वे उद्यमियों और एक्सपर्ट्स की एक टीम बनाएं और बैंकिंग व अन्य सेक्टर्स में सुधार के लिए सुझाव दें। इसके साथ ही कमियों को भी उजागर करें। पूरी खबर पढ़ें
IPL की तर्ज पर शुरू होने जा रही है एक और T20 लीग, इस देश ने किया ऐलान
साल 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत हुई थी तो पहले ही सीजन से उसने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर ली थी। दुनिया भर के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने बीसीसीआई पर भरोसा जताते हुए इस लीग को आज इतना सफल बना दिया कि नाम सिर्फ पैसों के मामले में बल्कि हर स्तर पर ये लीग रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग, इंग्लैंड में वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट, वेस्टइंडीज मे कैरिबयन प्रीमिचर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में भी शुरू होने जा रही है टी20 लीग। पूरी खबर पढ़े
Dhaakad Trailer: असलहों से लैस दमदार लुक में नजर आईं कंगना रनौत, एक्शन सीन देख दांतो तले उंगली दबा लेंगे दर्शक
बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म धाकड़ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल को बेहद तूफानी किरदार में देखा जा रहा है। कंगना रनौत को एक फाइटर के किरदार में देखकर दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली है। पूरी खबर पढ़ें
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।