Hindi Samachar 29 दिसंबर:  महाराष्ट्र सरकार ने जारी कीं न्यू ईयर गाइडलाइंस, 1 जनवरी को किसानों के खाते में आएगी 10वीं किस्त

Hindi Samachar, 29 दिसंबर: भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। आज की बड़ी और प्रमुख खबरें:

aaj ke samachar
29 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 29 December: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल के पहले दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे। भारत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन बुधवार को यहां अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने 305 रन का लक्ष्य रखा।  उत्तराखंड पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी और साध्वी अन्नपूर्णा को पेश होने का नोटिस भेजा है जिन पर हाल में हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में मुस्लिमों के विरुद्ध नफरत फैलाने वाला भाषण देने का आरोप है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (बुधवार, 29 दिसंबर) की अहम खबरें :

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में भारी वृद्धि, उद्धव ठाकरे सरकार ने जारी कीं न्यू ईयर गाइडलाइंस

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी के बीच महाराष्ट्र सरकार ने न्यू ईयर मनाने के लिए गाइडलाइंस जारी कीं। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना के मामले खतरनाक स्थिति तक पहुंच गया है। पढ़ें पूरी खबर

Jharkhand Petrol price: सोरेन सरकार का बड़ा ऐलान- दुपहिया वाहन वालों को 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल

झारखंड में 26 जनवरी से दुपहिया वाहन वालों को सस्ता पेट्रोल मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि सरकार दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 की राहत देगी। पढ़ें पूरी खबर

उतनी नहीं जितनी बताई जा रही PM मोदी की नई कार की कीमत, सरकार के सूत्रों ने अटकलों को किया साफ 

इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कार चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, एसपीजी ने प्रधानमंत्री के काफिले में इस्तेमाल के लिए दो नई कारों को शामिल किया है। इस कार का नाम मर्सडीज मेबैक एस 650 गार्ड है। इस कार को सुरक्षा के लिहाज से काफी मजबूत और खतरों को टालने वाला माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

PM बताएं, नोटबंदी के बावजूद बिजनेसमैन के घर से 180 करोड़ रुपए कैसे मिले: असदुद्दीन ओवैसी

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से करोड़ों रुपए कैश मिलने पर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि नोटबंदी के बावजूद इतना कैश बिजनेसमैन के घर से कैसे मिला। पढ़ें पूरी खबर

PM Kisan Yojana 10th Installment: नए साल पर पीएम मोदी किसानों को देंगे तोहफा, सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे पैसे

किसानों को सशक्त बनाने की निरंतर प्रतिबद्धता और संकल्प के अनुरूप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

12 दिन में इंग्लैंड ने गंवाई एशेज सीरीज, पूर्व दिग्गज ने कर दी रूट को कप्तानी से हटाने की मांग

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज जेफ्री बॉयकॉट ने जो रूट को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने का आग्रह किया, क्योंकि इंग्लैंड की टीम 12 दिनों में ही एशेज सीरीज 3-0 से हार गई है। पढ़ें पूरी खबर

Irrfan Khan की आखिरी फ‍िल्‍म का इंतजार खत्‍म, साल के आखिरी शुक्रवार को OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्‍में और वेबसीरीज

कोरोना वायरस के चलते सिनेमाघरों में फिल्‍मों के रिलीज होने पर तलवार लटक गई है। कोरोना केस बढ़ने पर दिल्‍ली में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। इसके चलते 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली शाहिद कपूर की फ‍िल्‍म जर्सी की रिलीज डेट टाल दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर