Hindi Samachar 29 नवंबर: संसद से वापस हुए तीनों कृषि कानून, भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रा, पढ़ें आज की अहम खबरें

Hindi Samachar, 29 नवंबर: शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही सरकार ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस करने का विधेयक दोनों सदनों से पारित करा लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर : 

Hindi Samachar
29 नवंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 29 November: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में देश हित में चर्चा हो और राष्ट्र की प्रगति के लिए रास्ते खोजे जाएं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी अकाली दल से अलग हुए गुट और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर राज्य में अगली सरकार बनाएगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सोमवार को पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया। भारत पांचवें और अंतिम दिन जीत के करीब पहुंच गई थी पर दिन का खेल खत्म हो गया। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (सोमवार, 29 नवंबर) की अहम खबरें। 

Parliament Winter Session: कृषि कानून हुए निरस्त, ओवैसी की मांग- CAA भी वापस लिया जाए

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई है। विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि कानूनों को वापस लेने वाला बिल लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो गया है। यह सत्र 23 दिसंबर तक चलने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

राज्यसभा के 12 सांसद निलंबित, कांग्रेस के 6, TMC-शिवसेना के 2-2 सांसद

सदन में हंगामे को लेकर राज्यसभा के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही इन 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। कांग्रेस के 6, शिवसेना-टीएमसी के 2-2 और एक सीपीएम और एक सीपीआई सांसद को निलंबित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

IND vs NZ 1st: जीत के करीब पहुंचकर चूकी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया टेस्ट ड्रॉ हो गया है। भारतीय गेंदबाजों ने पांचवें और आखिरी दिन शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम को जीत नसीब नहीं हो सकी।  भारत ने 282 रन का लक्ष्य दिया था और न्यूजीलैंड की टीम ने 98वें ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर

क्या भारत में Bitcoin को मिलेगा करेंसी का दर्जा? वित्त मंत्री ने संसद में दिया जवाब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के शीतकालीन सत्र में कहा कि बिटकॉइन को भारत की मुद्रा के रूप में मान्यता देने का कोई प्रस्ताव नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्‍ट क्रिकेट में रचा इतिहास, हरभजन सिंह को इस मामले में पछाड़कर बने नंबर वन

भारत और न्यूजीलैंड की पहले टेस्ट मैच में कानुपर में भिड़ंत हुई। यह मैच सोमवार को पांचवें और आखिर दिन ड्रॉ हो गया। भारतीय टीम ने न्यूजलैंड के रन सामने 284 रन का लक्ष्य रखा पर दिन का खेल खत्म होने के कराण मैच का नतीजा नहीं निकल सका। पढ़ें पूरी खबर

स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui के सपोर्ट में आई एक्ट्रेस Swara Bhasker, लिखा- 'ये शर्मनाक है, हमें माफ करना'

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर किया है। मुनव्वर ने अपने स्टेज करियर को खत्म करने की घोषणा की है। इसके बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में आ गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

श्री करतारपुर साहिब में पाकिस्तानी मॉडल की शूटिंग पर हंगामा, SAD नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने जताई नाराजगी

शिरोमणि अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान से श्री करतारपुर के अंदर एक कपड़ों के ब्रांड के लिए एक मॉडल की शूटिंग की तस्वीरें सामने आने के बाद कार्रवाई करने का आग्रह किया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर