Hindi Samachar of 3 November: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की स्वदेशी निर्मित कोविड रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन के 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। अयोध्या में पांचवें दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिस दौरान 12 लाख दीप प्रज्जवलित कर नए रिकॉर्ड बनाए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवाली एक बार फिर देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात जवानों के साथ मनाएंगे। आईसीसी की नई रैंकिंग में पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (बुधवार, 3 नवंबर) की अहम खबरें।
कोवैक्सीन को WHO से मिली इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। 18 साल से ऊपर के लोगों को कोवैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी गई है। कोवैक्सीन भारत की स्वदेशी रूप से विकसित टीका है। ये देश में वर्तमान में बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के लिए उपयोग किए जा रहे तीन COVID-19 वैक्सीन में से एक है। पढ़ें पूरी खबर
अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, लाखों दीयों की रोशनी से जगमगाया सरयू तट, रामनगरी में दिखा अदभुत नजारा
अयोध्या में आज त्रेतायुग जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में 12 लाख मिट्टी के दीये जलाए गए हैं, जो एक रिकॉर्ड होगा। अयोध्या में पांचवें साल दीपोत्सव का आयोजन कई मायने में खास है। पहली बार सरयू तट पर नौ लाख दीये प्रज्ज्वलित किए गए हैं। तीन लाख दीये राम नगरी के मंदिरों एवं मठों में जलाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
भारतीय वायु सेना ने किया विंग कमांडर अभिनंदन का प्रमोशन, बनाया ग्रुप कैप्टन
भारतीय वायु सेना के उत्कृष्ट पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया है। अभिनंदन फरवरी 2019 में पाकिस्तानी लड़ाकू विमान के साथ हुई हवाई लड़ाई में शामिल थे और इस दौरान F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के लिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी एक बार फिर सरहद की हिफाजत में तैनात जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली, नौशेरा में सुरक्षा कड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दिवाली सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के बीच मनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर की फारवर्ड पोस्ट पर सीमा की रक्षा में तैनात जवानों के साथ इस साल की दिवाली मनाएंगे। इसके लिए गुरुवार को वह नौशेरा पहुंचेंगे। पढ़ें पूरी खबर
दिवाली के दिन ये है लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त, जानिए कब होगा प्रदोष काल
देशभर में दीपावली के त्योहार की धूम है। हिंदू धर्म में दीपावली बेहद खुशी का पर्व माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह हर साल कार्तिक अमावस्या की तिथि को मनाया जाता है। दीपावली के दिन लोग घर के हर कोने में दीए जलाकर मां लक्ष्मी का स्वागत करते हैं। पढ़ें पूरी खबर
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने बाबर आजम और वनिंदु हसरंगा, जानिए कैसा है भारतीय खिलाड़ियों का हाल
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन का असर आईसीसी की इंटरनेशनल टी20 रैकिंग पर लगातार पड़ता दिख रहा है। बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग के मुताबिक वर्ल्ड कप में तीन अर्धशतक जड़कर बल्ले से धमाल मचाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बन गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
क्या आपके यहां दिवाली पर जलेंगे पटाखे, जानिए राज्यों की गाइडलाइन
दिवाली एवं अन्य त्योहार के नजदीक आने पर कई राज्यों ने अपने यहां पटाखों की खरीद, बिक्री एवं उन्हें जलाए जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है तो कुछ राज्यों ने अपने यहां 'ग्रीन पटाखे' जलाने की इजाजत शर्तों के साथ दी है। राज्यों ने पटाखे जलाए जाने से होने वाले वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर रोक लगाने का कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर
क्या अक्षय की 'सूर्यवंशी' तोड़ देगी 'हाउसफुल 4' का रिकॉर्ड, बीते 6 साल में ऐसी रही दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्मों की कमाई
त्योहारों को भुनाने का फिल्म मेकर्स का पुराना फंडा है। ईद, दीवाली, होली, 26 जनवरी, 15 अगस्त जैसे मौकों पर फिल्में रिलीज करके मेकर्स छुट्टी का लाभ उठाते हैं। दीपावली के शुभ अवसर पर फिल्मों को रिलीज करने का चलन कई साल से चला आ रहा है जहां फिल्म मेकर्स इस दिन भारी पैसा कमाते हैं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।