Hindi Samachar 30 सितंबर: पंजाब कांग्रेस में घमासान जारी, कैप्टन अमरिंदर सिंह छोड़ेंगे पार्टी

Hindi Samachar, 30 सितंबर:  पंजाब कांग्रेस में घमासान जारी है। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं। पश्चिम बंगाल में हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर में उप चुनाव हुए हैं। पढ़ें अहम खबरेंः-

Hindi Samachar 30 September 2021
30 सितंबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar of 30 September : पश्चिम बंगाल में हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर समेत तीन सीटों पर उप चुनाव हुए। इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल के बीच मुकाबला है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। वे कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी का गठन कर सकते हैं। पंजाब कांग्रेस में घमासान जारी है। उधर गोरखपुर में कथित रूप से पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बरतापूर्ण पिटाई से प्रोपर्टी डिलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यहां पढ़ें आज (गुरुवार, 30 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :- 

कैप्टन अमरिंदर सिंह का यह बयान कांग्रेस को देगा सबसे अधिक टेंशन

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। वे कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी का गठन कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर- 

पंजाब कांग्रेस संकट: नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी में मुलाकात

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मुलाकात जारी है। सिद्धू के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि उम्मीद है कि सभी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर- 

भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव, मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की साख दांव पर

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर सहित तीन सीटों और ओडिशा की एक सीट के लिए आज उपचुनाव के लिए वोट डाले गए। भवानीपुर उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की साख दांव पर लगी है। मुख्‍यमंत्री बने रहने के लिए उनके लिए यह चुनाव जीतना जरूरी है। वोटों की गिनती 3 अक्‍टूबर को होगी, जब उम्‍मीदवारों की हार या जीत का फैसला होगा। पढ़ें पूरी खबर-

2020-21 के दौरान गौतम अडानी ने कमाए हर दिन हजार करोड़, बने एशिया के दूसरे रईस शख्स

यह भी पहली बार है कि गौतम अडानी और उनके दुबई स्थित भाई विनोद शांतिलाल अदानी दोनों आईआईएफएल हुरुन समृद्ध सूची में शामिल हैं। लिस्ट के मुताबिक पिछले 10 वर्षों में अमीरों की संख्या में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है। पूरी खबर पढ़ें

Manish Gupta Murder Case: पीड़ित परिवार से मिले CM योगी, पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की और परिवार को न्याय का पूरा भरोसा दिया। मनीष गुप्ता की पुलिस की कथित पिटाई के बाद मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर- 

पेशावर में सिख चिकित्सक सतनाम सिंह की गोली मारकर हत्या, हत्यारे हुए फरार

पाकिस्तान में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब पेशावर में सिख समुदाय के एक प्रमुख सदस्य और हकीम सरदार सतनाम सिंह की उनके दवाखाने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है।  पढ़ें पूरी खबर-

कोविड के फिर पांव पसारने का डर, सार्वजनिक स्‍थलों पर छठ पूजा नहीं कर पाएंगे दिल्‍लीवासी 

कोविड-19 की तीसरी लहर और त्‍योहारी सीजन में इस महामारी के एक बार फिर से पैर पसारने की आशंका के बीच दिल्‍ली में इस बार लोग छठ पूजा सार्वजनिक स्‍थलों पर नहीं कर पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर- 

रिया चक्रवर्ती को बिग बॉस 15 के लिए मिला हर हफ्ते 35 लाख रुपए का ऑफर, एक्ट्रेस ने कहा - NO?

कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि रिया चक्रवर्ती, बिग बॉस 15 शो का हिस्सा होंगी और प्रीमियर नाइट में प्ररफॉर्मेंस करती दिखाई देंगी। अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है...  पढ़ें पूरी खबर-

मोर्गन और साउदी को अश्विन ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा-' पढाना बंद करो नैतिकता का पाठ' 

रविचंद्रन अश्विन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान इयोन मोर्गन और टिम साउदी के साथ उपजे विवाद के बाद दोनों खिलाड़ियों पर करारा हमला किया है। और उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ाना बंद करने की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर