Hindi Samachar 4 अगस्त: हर घर तिरंगा पर सियासत जारी, नौसेना की ऑल वुमन एयरक्रू ने रचा इतिहास, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Hindi Samachar 4 August, 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार अभियान जारी है। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आरोप- प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर जारी है। पढ़ें आज की अहम खबरें-

Hindi Samachar four August 2022 Top News of Today Politics on har ghar Tiranga Navys All Woman Aircrew created history
Hindi Samachar 4 अगस्त: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 4 August: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड कार्यालय में मौजूद यंग इंडियन के कार्यालय को अस्थायी रूप से सील कर दिया। आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसे लेकर 11 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान पर बयानबाजी जारी है। राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने आज महिला और पुरुष वर्ग के बॉक्सिंग में अपना पदका पक्का कर लिया है।  यहां पढ़ें, दिन-भर की अहम खबरें:-

'कानून से रण और RUN दोनों नहीं चलेगा', ED की कार्रवाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो संबित पात्रा ने यूं दिया जवाब 
Young Indian : नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय से बुधवार को दिल्ली स्थित यंग इंडियन का दफ्तर सील कर दिया। ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार 'आतंकवादियों' जैसा व्यवहार कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

RSS को 'देशद्रोही' बता घिरे राहुल गांधी, BJP ने पूछा-कांग्रेस बताए वह तिरंगे का सम्मान करती है या नहीं
 'हर घर तिरंगा' अभियान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को 'देशद्रोही' संगठन बताए जाने पर नए सिरे से विवाद पैदा हो गया है। राहुल के इस हमले पर आरएसएस ने कांग्रेस नेता को सीधे तो जवाब नहीं दिया है लेकिन उसने अपने बयान में कहा है कि वह सरकार के इस मुहिम को गत जुलाई से ही अपना समर्थन दे रहा है। पढ़ें पूरी खबर 

भारतीय नौसेना की ऑल वुमन एयरक्रू ने रचा इतिहास, पूरा किया पहला सर्व-महिला स्वतंत्र समुद्री टोही और निगरानी मिशन 
नेवल एयर एन्क्लेव, पोरबंदर में स्थित भारतीय नौसेना के INAS 314 के 5 अधिकारियों ने 03 अगस्त 2022 को डोर्नियर 228 विमान में सवार होकर उत्तरी अरब सागर में पहला सर्व-महिला स्वतंत्र समुद्री टोही और निगरानी मिशन पूरा करके इतिहास रच दिया। विमान की कप्तानी मिशन कमांडर लेफ्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा ने की। उनकी टीम में पायलट लेफ्टिनेंट शिवांगी और लेफ्टिनेंट अपूर्वा गीते और टैक्टिकल और सेंसर ऑफिसर लेफ्टिनेंट पूजा पांडा और एसएलटी पूजा शेखावत थे। INAS 314 पोरबंदर, गुजरात में स्थित एक फ्रंटलाइन नेवल एयर स्क्वाड्रन है और अत्याधुनिक डोर्नियर 228 समुद्री टोही विमान संचालित करता है। पढ़ें पूरी खबर 

BOXING, CWG 2022: जैसमीन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, मेडल पक्का किया
भारतीय महिला मुक्केबाज जैसमीन लंबोरिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स महिला बॉक्सिंग 60 किलोग्राम वर्ग (लाइटवेट) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जैसमीन ने न्यूजीलैंड की गार्टन ट्रॉय को मात देकर अपना सफर आगे बढ़ाने में सफलता हासिल की और साथ ही भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में एक और पदक किया। पढ़ें पूरी खबर 

रणवीर सिंह के बाद मलाइका अरोड़ा और उर्फी पर लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप, दोनों अभिनेत्रियों पर दर्ज हो सकती हैं FIR
रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट की वजह से पिछले दिनों खूब हंगामा हुआ था। एक्टर पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। अब अश्लीलता फैलाने के आरोप में उर्फी और मलाइका अरोड़ा पर भी केस दर्ज हो सकता हैं। एक तरफ जहां उर्फी अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं मलाइका अरोड़ा भी अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं। पढ़ें पूरी खबर 

ऑफर्स की होगी बारिश! Flipkart की अपकमिंग सेल में 75% तक सस्ते मिलेंगे प्रोडक्ट्स
Flipkart ने  स्वतंत्रता दिवस से पहले बिग सेविंग डेज सेल इवेंट की घोषणा की है। इस सेल इवेंट की शुरुआत 6 अगस्त से होगी और ये सेल 10 अगस्त तक जारी रहेगी। इससे पहले अमेजन की ओर से ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल की जानकारी दी गई थी। अमेजन की भी सेल 6 अगस्त से ही शुरू होगी। दोनों ही प्लेटफॉर्म्स इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी डिस्काउंट देने का वादा कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर