Hindi Samachar 4 जून: कानपुर हिंसा में 24 गिरफ्तार, असम CM पर सिसोदिया के गंभीर आरोप, हापुड़ में फैक्ट्री में ब्लास्ट-9 की मौत

Hindi Samachar 4 June, 2022: दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने आज चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

top news of 4 june
4 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 4 June: कानपुर हिंसा में अब तक 24 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। हिंसा की घटनाओं में 40 लोग घायल हो गए थे। पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए इसके चार वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शनिवार को यहां भाजपा में शामिल हो गए। मनीष सिसोदिया ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बिस्वा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिसोदिया पर मानहानि का केस करूंगा। हापुड़ की एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लगी। हादसे में 8 लोगों की मौत हुई और 15 घायल हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

मनीष सिसोदिया ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने किया पलटवार- आपराधिक मानहानि का केस करूंगा

आम आदमी पार्टी (AAP) के मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने 2020 में पीपीई किट की आपूर्ति के लिए अपनी पत्नी, बेटे के व्यापारिक साझेदारों की फर्मों को सरकारी ठेके दिए। पढ़ें पूरी खबर

हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 9 की मौत, 19 घायल

हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री में धमाका में कई लोगों के मरने की खबर है, हालांकि अभी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। घायलों को धौलाना के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धौलाना यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। पढ़ें पूरी खबर

Kanpur Violence: कुल 24 की हुई गिरफ्तारी, 36 लोगों की हुई पहचान, 4 लोगों ने रची थी साजिश

कानपुर हिंसा में पुलिस ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 36 लोगों की पहचान की गई है। साजिश में शामिल 4 लोगों की पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

'लेयर आर' के डिओडोरेंट विज्ञापन को सभी प्लेटफॉर्म से हटाने के निर्देश, जानें क्या है मामला

डिओडोरेंट के विवादास्पद विज्ञापन पर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने परफ्यूम ब्रांड लेयर आर को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वो अपने ऐड को सभी प्लेटफॉर्म से तत्काल हटाए। पढ़ें पूरी खबर

कार्बिवैक्स को अब बूस्टर डोज की मंजूरी, डीसीजीआई की हरी झंडी

कार्बिवैक्स को अब बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। डीसीजीआई ने अपनी मंजूरी दे दी हैअप्रैल में, Corbevax को DCGI से 5-12 साल के आयु वर्ग के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए मंजूरी मिली। पढ़ें पूरी खबर

टी20 लीगों की बढ़ती संख्या से टेस्ट क्रिकेट को होगा ये बड़ा नुकसान, आईसीसी चेयरमैन बार्कले ने चेताया

आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने टी20 लीगों की बढ़ती संख्या को लेकर अहम बात कही है। उन्होंने बताया कि लीगों से टेस्ट क्रिकेट को सबसे बड़ा नुकसान क्या होगा? पढ़ें पूरी खबर

क्या मां बनने वाली हैं नेहा कक्कड़, IIFA के ग्रीन कारपेट पर बेबी बंप छुपाती नजर आईं सिंंगर!

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी को डेढ़ साल का वक्त हो चुका है। इस बीच कई बार खबरें आईं कि नेहा प्रेग्नेंट हैं। अब एक बार फिर उनके बारे में प्रेग्नेंट होने की बात कही जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर