Hindi Samachar 5 फरवरी: आज अंडर-19 वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत का इंग्लैंड से मुकाबला, लता मंगेशकर की हालत फिर हुई नाजुक

Hindi Samachar 5 February: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 5.7 तीव्रता का भूंकप आया। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Hindi Samachar
5 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 5 February: कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करेगा कि 60 उम्मीदवार विधायक चुने जाते हैं या नहीं। बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में गोरखपुर शहर की सीट भी शामिल है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन को चुनाव मैदान में उतारा है। भारत में शनिवार को कोविड-19 के 1,27,952 नए मामले सामने आए। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 13,31,648 रह गई है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

भारत बनाम इंग्लैंड U-19 World Cup Final: टॉस जीतकर पहले खेल रही इंग्लैंड

आज आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला एंटीगा के सर विव रिचर्ड्स स्‍टेडियम में भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेला जा रहा है। भारत और इंग्‍लैंड दोनों ने मौजूदा टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया और अब तक के अपने सभी मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह पक्‍की की। पढ़ें पूरी खबर

लता मंगेशकर की हालत क्रिटिकल, डॉक्टर ने बताया फिर से वेंटिलेटर पर करना पड़ा शिफ्ट

लता मंगेशकर के स्वास्थ्य को लेकर लगातार सभी प्रार्थना कर रहे हैं। 8 जनवरी को बॉलीवुड की महान गायिका को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब ताजा जानकारी के मुताबिक भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत फिर नाजुक हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली की तर्ज पर यूपी में भी फ्री कार्ड, सपा के 300 फ्री यूनिट बिजली के वादे का बीजेपी ऐसे दे सकती है जवाब

समाजवादी पार्टी ने यूपी के लोगों से वादा किया है अगर उनकी सरकार बनती है तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी भी अपने संकल्प पत्र में फ्री बिजली के संबंध में बड़ा वादा कर सकती है। पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसे राहुल गांधी, बोले- देश में एक राजा का चल रहा है राज

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसे। उन्होंने कहा कि इस समय देश में पीएम नहीं बल्कि एक किंग राज कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

सिद्धू ने कहा- मेरा पंजाब मॉडल राज्य के लोगों की जिंदगी बदलने वाला है, कल लगेगी CM पद के लिए चेहरे पर मुहर

कांग्रेस पार्टी 6 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा करने वाली है। उससे पहले राज्य के कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि उनका पंजाब मॉडल राज्य के लोगों की जिंदगी बदलने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

8 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट, पुजारियों ने बसंत पंचमी पर की घोषणा

बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 8 मई को खोले जाएंगे। पुजारियों ने बसंत पंचमी के मौके पर इसकी घोषणा की। मंदिर के कपाट हर साल सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं और गर्मियों की शुरुआत में दोबारा खोले जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर

रोहित शर्मा ने विराट कोहली के अंदाज पर कही दिल जीत लेने वाली बात, टीम इंडिया में नहीं होगा ऐसा बदलाव

रोहित शर्मा के लिए नए युग की शुरूआत हुई जो सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे। भारत के सीमित ओवर कप्‍तान बनने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस करने वाले रोहित शर्मा ने बताया कि वेस्‍टइंडीज सीरीज से क्‍या अपेक्षा करना है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर