Hindi Samachar 5 जनवरी: पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा में चूक-मचा बवाल, 24 घंटे में आए 58 हजार से ज्यादा कोविड केस

Hindi Samachar, 4 जनवरी : देश में बीते 24 घंटों के दौरान 58,000 से ज्यादा कोविड केस दर्ज किए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में सड़क मार्ग से जाते समय सुरक्षा में गंभीर चूक होने के कारण एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

Hindi Samachar
5 जनवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 5 January: कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए थे लेकिन भीड़ नहीं होने की वजह से उनकी रैली रद्द की गई। देश में बुधवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से मौत का पहला मामला सामना आया है। राजस्थान के उदयपुर के एक व्यक्ति की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी और उसमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की तीसरी लहर आ गई है। शहर में बुधवार को 10 हजार नए मामले सामने आए। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (बुधवार, 5 जनवरी) की अहम खबरें :

'अपने सीएम को थैंक्स कहना, मैं भटिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया' पीएम मोदी ने अधिकारियों से कही ये बात 

पंजाब के फिरोजपुर जिले में हुसैनीवाला के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में सुरक्षा में चूक सामने आई है। पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। वो फिरोजपुर रैली में नहीं जा पाए। गृह मंत्रालय ने इस पर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पढ़ें पूरी खबर

पीएम की सुरक्षा में चूक पर सुनील जाखड़ ने कहा- यह पंजाबियत के खिलाफ, कांग्रेस ने अन्य नेताओं ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में रैली को संबोधित करने जा रहे थे। तभी सड़क मार्ग से जाते समय सुरक्षा में गंभीर चूक हुई। उसके सियासत तेज हो गई। कांग्रेस के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी। पढ़ें पूरी खबर

CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर कैसे हुआ क्रैश? भारतीय वायु सेना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी जानकारी

देश के पहले चीफ ऑफ स्टाफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ भारतीय वायु सेना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रिपोर्ट सौंप दी। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में कोविड के 10,000 से ज्यादा नए केस, देश में 8 दिनों में मामलों में 6.3 गुना से अधिक की वृद्धि

भारत ने पिछले 8 दिनों में मामलों में 6.3 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। सकारात्मकता रेट 29 दिसंबर 2021 को 0.79% थी जो 5 जनवरी को 5.03% तक पहुंच गई। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड, गुजरात चिंता के राज्य हैं जहां मामलों में वृद्धि हुई है। पढ़ें पूरी खबर

क्या इन दो खिलाड़ियों ने पक्की कर दी जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया की जीत?

घर के बाहर टीम इंडिया का किला माने जाने वाले जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैदान पर भारतीय टीम को आजतक टेस्ट क्रिकेट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी से BMC की शिकायत करने के बाद मालदीव चले गए थे Kapil Sharma, कहा- 'खर्च हुए नौ लाख रुपए'

कपिल शर्मा का एक नया शो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है। इसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें कपिल कह रहे हैं कि विवादित ट्वीट के बाद उन्हें मालदीव जाना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर

क्या ओमिक्रोन के चलते DA और DR पर लग गई है रोक? जानें मोदी सरकार ने क्या कहा

भारत में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बढ़ते खतरे के बीच जालसाज और स्कैमर्स फर्जी खबरें और गलत सूचनाएं फैला रहे हैं। इन दिनों कई फेक न्यूज सामने आ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर