Hindi Samachar 5 March: रूस-यूक्रेन युद्ध के 10वें दिन जंग और तेज हो गई है। कुछ भारतीय अब भी यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे हैं, लेकिन युद्धग्रस्त खारकीव से सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाने की जानकारी सामने आई है। यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होना है, जिसके लिए प्रचार का शोर आज थम गया। बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल हो गए हैं। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के लिए 'अच्छी खबर', खारकीव से निकाले गए सभी भारतीय
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के 10 वें दिन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव से लगभग सभी भारतीय नागरिकों को निकाला जा चुका है, जो एक अच्छी खबर है। उन्होंने कहा, अब हम देखेंगे कि अब भी कितने और भारतीय यूक्रेन में हैं। पढ़ें पूरी खबर
यूपी में अंतिम चरण के चुनाव से पहले बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिये क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा
यूपी में विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने चार राज्यों में बीजेपी की सत्ता में वापसी और पंजाब में बेहतर परिणामों की उम्मीद जताई। पढ़ें पूरी खबर
'घोर परिवारवादियों ने बंटाधार किया', UP में अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में गरजे पीएम मोदी
वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने आखिरी चरण के चुनाव प्रचार में कहा कि माताओं, बहन और बेटियों से जो सम्मान और आशीर्वाद मिला है उससे वो अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद से विकास की गति को और तेज की जाएगी। प्रदेश में विपक्षी दल मोदी विरोध में लोगों का विरोध करना शुरू कर देते हैं। पढ़ें पूरी खबर
यूपी में आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले सपा से जुड़े BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी
यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होना है और इससे ठीक दो दिन पहले बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल हो गए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में एक चुनावी सभा में इसका ऐलान किया। पढ़ें पूरी खबर
Mother Dairy ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानें कितना हुआ मंहगा और कब से चुकानी होगी ये कीमतें
गर्मियों के मौसम की शुरूआत हो गई है और मौसम बदलने के साथ ही कई चीजों पर इसका असर साफ दिखने लगा है खासतौर पर दूध के दामों में गौर हो कि अभी हाल ही अमूल दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की गई थी वहीं अब मदर डेरी ने भी दूध के दाम (Mother Dairy milk Price) बढ़ा दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
क्या रॉबर्ट वाड्रा चुनावी पिच पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार, दिए सियासी संकेत
क्या प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा(Robert Vadra) आम चुनाव 2024(General Elections 2024)में सियासी पारी शुरू करने वाले हैं। क्या वो सियासत की पिच पर खुलकर बैटिंग और बॉलिंग दोनों करेंगे। क्या गांधी परिवार का दामाद सियासी जमीन पर कदमताल करेंगे। दरअसल इस तरह की खबरें आई हैं कि रॉबर्ट वाड्रा 2024 में खुलकर चुनावी समर का हिस्सा बनेंगे। पढ़ें पूरी खबर
नैट स्किवर के तूफानी शतक पर फिरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को चटाई धूल
सलामी बल्लेबाज रशेल हेन्स की 130 रन की शानदार शतकीय पारी और कप्तान मेग लैनिंग (86) के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां आईसीसी महिला विश्व कप के बड़े स्कोर वाले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड पर 12 रन से जीत दर्ज की। पढ़ें पूरी खबर
100 करोड़ के करीब पहुंची 'गंगूबाई काठियावाड़ी', वीकेंड पर बना लेगी नया रिकॉर्ड
आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी कोरोना काल के बावजूद बाद कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और बाकी फिल्ममेकर्स को हिम्मत दे रही है। मेकर्स सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करने से बच रहे थे ऐसे में इस फिल्म ने एक हौसला दिया है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी गंगूबाई काठियावाड़ी ने आठ दिन में 75 करोड़ की कमाई की है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।