Hindi Samachar 6 अगस्त: मार्गरेट अल्वा को हराकर जगदीप धनखड़ ने जीता उपराष्ट्रपति का चुनाव, नीति आयोग की बैठक का सीएम केसीआर ने किया बॉयकाट

Hindi Samachar 6 August, 2022: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दमदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने शनिवार को महिला क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया और सिल्वर मेडल पक्का कर लिया। भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से धूल चटाई। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

NEWS WRAP 6 August 2022
Hindi Samachar 6 अगस्त: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 6 August: एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराकर उपराष्ट्रपति का चुनाव जीता। जगदीप धनखड़ को 582 और मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव रविवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे, उन्होंने कहा कि ये उपयोगी नहीं है। साथ ही कहा कि केंद्र के थिंक टैंक और उसकी बैठकों से "कोई रचनात्मक उद्देश्य नहीं" पूरा होता है और भाग लेने वाले मुख्यमंत्रियों को अपने विचार व्यक्त करने के लिए "मुश्किल से कुछ मिनट" दिए जाते हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना के प्रवक्ता और विधायक दीपक केसरकर ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर उद्धव ठाकरे तैयार थे लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन सकी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Jagdeep Dhankhar: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति का चुनाव जीता, विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया

एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराकर उपराष्ट्रपति का चुनाव जीता। जगदीप धनखड़ को 582 और मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले। लोकसभा महासचिव उत्पल के सिंह ने बताया कि एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को कुल 725 वोटों में से 528 वोट और विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने 346 वोटों से जीत हासिल की।15 वोटों को अवैध करार दिया गया। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 92.94 फीसदी मतदान हुआ। पढ़ें पूरी खबर

NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक का सीएम केसीआर ने किया बॉयकाट, राज्यों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया का लगाया आरोप

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव रविवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे, उन्होंने कहा कि ये उपयोगी नहीं है। साथ ही कहा कि केंद्र के थिंक टैंक और उसकी बैठकों से "कोई रचनात्मक उद्देश्य नहीं" पूरा होता है और भाग लेने वाले मुख्यमंत्रियों को अपने विचार व्यक्त करने के लिए "मुश्किल से कुछ मिनट" दिए जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर

'BJP संग सरकार बनाने को तैयार हो गए थे उद्धव लेकिन..' शिंदे गुट के प्रवक्ता केसरकर ने किया बड़ा दावा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना के प्रवक्ता और विधायक दीपक केसरकर ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर उद्धव ठाकरे तैयार थे लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन सकी। मीडिया से बात करते हुए केसरकर पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ने बीजेपी के साथ जाने के मन बना लिया था लेकिन बीजेपी नेता नाराणय राणे के बेटे नीतेश राणे ने जब आदित्य ठाकरे पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर आरोप लगाए तो उद्धव आहत हो गए और उन्होंने अपना मन बदल लिया। पढ़ें पूरी खबर

New Excise Policy: BJP का पलटवार, पात्रा बोले- विजिलेंस जांच से घबराए सिसोदिया, केजरीवाल को लगता है जनता मूर्ख है

नई शराब नीति को लेकर BJP का AAP पर हमला जारी है। BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस में Sambit Patra ने कहा कि Delhi के मास्टर प्लान में शराब की दुकानों की अनुमति नहीं थी। साथ ही Sisodia की ओर से LG पर लगाए आरोपों पर कहा कि LG ने संविधान के मुताबिक ही फैसला लिए। पढ़ें पूरी खबर

J&K में हादसाः खाई में गिरी स्कूली बच्चों से सवार बस, 18 के जख्मी होने की खबर

जम्मू और कश्मीर में शनिवार (छह अगस्त, 2022) को बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी एक बस वहां के उधमपुर में खाई में जा गिरी। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में 18 लोगों के जख्मी होने की खबर है। हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इस बीच, प्रसार भारती की ओर से बताया गया कि यह एक मिनी बस थी, जो जाते वक्त सड़क किनारे फिसल गई थी। पढ़ें पूरी खबर

CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर मेडल किया पक्का

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दमदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने शनिवार को महिला क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया और सिल्वर मेडल पक्का कर लिया। भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से धूल चटाई। भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है, जहां वो गोल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी। फाइनल मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट शामिल हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

इंटरनेट पर वायरल हुआ Shahrukh Khan का डांस वीडियो, फैंस बोले- किंग खान का जलवा कायम है

शाहरुख खान इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में छाया हुए हैं। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। फैंस शाहरुख को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच शाहरुख का अनदेखा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख पंजाबी गाने पर जमकर झूमते नजर आ रहे हैं। शाहरुख के फैन क्लब ने उनका थ्रोबैक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कुछ ही घंटों में इस वीडियो पर लाखों व्यूज और कमेंट मिल चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर