Hindi Samachar 6 मार्च: रूस-यूक्रेन में जंग के 11वें दिन भीषण तबाही, श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, पढ़ें अहम खबरें

Hindi Samachar 6 March: रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन में भीषण तबाही हुई है। जंग को 11 दिन हो चुके हैं। जम्‍मू कश्‍मीर के श्रीनगर में ग्रेनेड हमला हुआ है। अमृतसर के BSF कैंप में हुई गोलीबारी में 5 जवानों की जान चली गई। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Hindi Samachar
6 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 6 March: रूस-यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है, जिसकी वजह से व्‍यापक तबाही हुई है। जंग के हालात के बीच भारत, यूक्रेन से 22 फरवरी से लेकर अब तक 15,900 से अधिक स्‍टूडेंट्स को स्‍वदेश ला चुका है, जबकि सूमी सहित यूक्रेन के अन्‍य हिस्‍सों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यूपी में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दावा किया कि इस चुनाव में भी बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतेगी। जम्‍मू कश्‍मीर के श्रीनगर में ग्रेनेड हमला हुआ है। अमृतसर के BSF कैंप में हुई गोलीबारी में 5 जवानों की जान चली गई। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

यूक्रेन में जंग के 11वें दिन भीषण तबाही, जेलेंस्‍की का दावा- रूसी हमलों में नष्‍ट हुआ नागरिक एयरपोर्ट

रूस-यूक्रेन के बीच 11वें दिन भी भीषण जंग जारी है। इस दौरान यूक्रेन में भारी बमबारी की गई है, जिससे यहां भारी तबाही हुई है। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की का दावा है कि रूसी रॉकेट हमले में नागरिक एयरपोर्ट को भी नुकसान पहुंचा है और यह पूरी तरह नष्‍ट हो गया। युद्ध के बीच भारत अपने 15,900 से अधिक स्‍टूडेंट्स को स्‍वदेश ला चुका है। पढ़ें पूरी खबर

श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, सुरक्षाबलों को बनाया निशाना, 23 घायल, एक नागरिक की मौत

श्रीनगर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से अटैक किया है,  जिसमें करीब 23 लोग घायल हो गए, इन घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि आंतिकयों के इस हमले में एक सिविलियन की मौत हो गई है,वहीं घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

अमृतसर: BSF कैंप में एक जवान ने की गोलीबारी, सीमा सुरक्षा बल के 5 जवानों की मौत

पंजाब के अमृतसर के खासा गांव में बीएसएफ की मेस में गोलियां चलने से सीमा सुरक्षा बलों (BSF) के 5 जवानों की जान चली गई है। एक जवान घायल है। यह घटना आज यानी रविवार 6 मार्च को हुई है। बताया जाता है कि अमृतसर में बीएसएफ की एक मेस के अंदर एक बीएसएफ कांस्टेबल ने कथित तौर पर गोलीबारी की। पढ़ें पूरी खबर

यूपी में आखिरी चरण के चुनाव से पहले बोले CM योगी, '80 फीसदी सीटें जीतेगी BJP'

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण के मतदान से पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भरोसा जताया कि बीजेपी राज्‍य विधानसभा चुनाव में 80 फीसदी सीटें जीतने में सफल होगी। उन्‍होंने यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि वह व‍िदेश जाने का अपना टिकट बुक करा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

अंतिम और सातवें चरण का मतदान कल, 613 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

उत्तर प्रदेश चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए महीने भर चलने वाले चुनाव प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया,कल के मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को मतदान होगा। नौ जिले आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र हैं। पढ़ें पूरी खबर

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में गैर-जमानती वारंट जारी, जानें मामला

बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्री सोनाक्षी इन दिनों कानूनी मुश्किल में उलझती नजर आ रही हैं, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक कोर्ट ने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। ये वारंट उनके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

पूजा वस्‍त्राकर और स्‍नेह राणा की जोड़ी ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को चटाई धूल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को आईसीसी महिला विश्‍व कप 2022 में अपने अभियान की विजयी शुरूआत की। मिताली राज के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को एकतरफा मैच में 108 रन के विशाल अंतर से हराया। पढ़ें पूरी खबर

प्रियंका की ऐसी सक्रियता, 167 रैलियां और 42 रोड शो कर कांग्रेस की स्टार प्रचारक के रूप में उभरीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव वाले सभी राज्यों का दौरा कर रही हैं। अब तक 167 रैलियां और 42 रोड शो कर वह पार्टी की स्टार प्रचारक के रूप में उभरी हैं।पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी होने के नाते इस राज्य में उनका बहुत ऊंचा दांव है और 2022 के विधानसभा चुनाव में उनका अभियान हमेशा चर्चा में रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर