Hindi Samachar 8 नवंबर: जेटली, सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्मविभूषण, उपहार सिनेमा अग्निकांड में 5 को सजा, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Hindi Samachar, 8 नवंबर: भारत रत्न के बाद देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कारों का वितरण आज राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में किया गया। दिल्‍ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड में 5 लोगों को सात साल कैद की सजा सुनाई गई है। पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Hindi Samachar
8 नवंबर की की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 8 November:राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म पुरस्‍कार विजेताओं को सम्‍मानित किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली व सुषमा स्‍वराज को मरणोपरांत पद्मविभूषण से सम्‍मानित किया गया। कोविड-19 की वजह से इसका वितरण अब तक नहीं हो सका था। दिल्‍ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड में अंसल बंधुओं सहित 5 लोगों को सात साल कैद की सजा सुनाई गई है। एक फोन कॉल के बाद मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। पीएम मोदी 25 नवंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (सोमवार, 8 नवंबर) की अहम खबरें।

जेटली और सुषमा स्वराज को मरणोपरांत मिला पद्मविभूषण, इन हस्तयों को भी किया गया सम्मानित

भारत रत्न के बाद देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कार आज प्रदान किए है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। हर वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर घोषित होने वाले इन पुरस्कारों का वितरण साल 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हो सका था। पढ़ें पूरी खबर

उपहार सिनेमा अग्निकांड में अंसल बंधुओं समेत 5 को सजा, कोर्ट ने लगाया करोड़ों का जुर्माना

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के उपहार सिनेमा हॉल में 1997 में हुए अग्निकांड में दिल्‍ली की अदालत ने सोमवार को सजा का ऐलान किया। अदालत ने सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में अंसल बंधुओं सहित सभी पांच दोषियों को सात साल कैद की सजा सुनाई, जबकि सुशील अंसल और गोपाल अंसल पर अलग-अलग 2.25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया। पढ़ें पूरी खबर

मुकेश अंबानी के घर बढ़ाई गई सुरक्षा, टैक्सी ड्राइवर से 2 लोगों ने पूछा था एंटीलिया का पता

 मुंबई पुलिस ने सोमवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है। दरअसल, उन्हें बैग के साथ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली थी। पुलिस के मुताबिक, कंट्रोल रूम को एक कैब ड्राइवर का फोन आया जिसमें कहा गया कि बैग ले जा रहे दो संदिग्ध लोग एंटीलिया की लोकेशन पूछ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

भाजपा में योगी आदित्यनाथ का कद बढ़ा, पार्टी साधेगी कई सियासी समीकरण

भाजपा ने योगी आदित्यनाथ का कद बढ़ाकर पार्टी के साथ-साथ मतदाताओं को स्पष्ट संदेश दिया है। पार्टी ने साफ कर दिया है 2022 में अगर भाजपा की सरकार वापस आती है तो योगी आदित्यनाथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र में जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं, वैसे ही यूपी में योगी आदित्यनाथ पार्टी के नेता हैं। पढ़ें पूरी खबर

भगवान राम पर संजय निषाद के कैसे बोल- निषाद परिवार में हुआ था राम का जन्म, नहीं थे राजा दशरथ के पुत्र

बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने भगवान राम बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए निषाद ने दावा किया कि भगवान राम का जन्म एक निषाद परिवार में हुआ था और वह राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे। पढ़ें पूरी खबर

25 नवंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, फिल्म सिटी की भी रखेंगे आधारशिला

कई वर्षों का इंतजार पूरा होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के विकास को पंख लगाने वाली योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के धरातल पर उतरने का बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है। 25 नवंबर को भारत के प्रधानमंत्री जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर

हाउसवाइफ गीता सिंह गौर ने जीते एक करोड़ रुपए, 53 साल की उम्र में ये काम करना चाहती हैं तीसरी करोड़पति

कौन बनेगा करोड़पति 13 को तीसरी करोड़पति मिल गई हैं। गीता सिंह गौर ने 13वे सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। राजस्थान की गीता सिंह गौर एक हाउसवाइफ हैं। सोनी टीवी द्वारा जारी प्रोमो के मुताबिक अमिताभ बच्चन गीता से कहते हैं- एक करोड़ जीत गई हैं आप। 53 साल की गीता सिंह गौर एक हाउसवाइफ हैं। पढ़ें पूरी खबर

T20 World Cup: रिजवान ने 15 रन की पारी में बनाया ये नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल को पछाड़ा

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में हैं। वह टी20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं। रिजवान ने रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2021 मुकाबले में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 19 गेंदों में 15 रन की पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर