Hindi Samachar 9 जून: राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान, 18 जुलाई को वोटिंग, ओवैसी के खिलाफ दिल्ली में FIR 

Hindi Samachar 9 June, 2022:देश में 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के मामलों में 40 फीसदी का उछाल, 7,240 नए मामलों के साथ 8 की मौत,  अब क्या क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर लगेगा सिर्फ 0.1 फीसदी TDS? सरकार ने किया स्पष्ट, पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

NEWS WRAP 9 June 2022
Hindi Samachar 9 जून : आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 9 June:चुनाव आयोग राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 18 जुलाई को वोटिंग होगी, भड़काऊ भाषण मामले में AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जा रहा है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान, 18 जुलाई को वोटिंग, संसद भवन और विधानसभा में होगा मतदान

चुनाव आयोग राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 18 जुलाई को वोटिंग होगी। 21 जुलाई को नतीजे आएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।  पढ़ें पूरी खबर-

भड़काऊ भाषण मामला : AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज

भड़काऊ भाषण देने के मामले में दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में स्वामी यति नरसिम्हानंद का भी नाम है। ओवैसी पर आरोप है कि उन्होंने बुधवार को भड़काऊ भाषण दिया। पढ़ें पूरी खबर-

Corona Update: देश में 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के मामलों में 40 फीसदी का उछाल, 7,240 नए मामलों के साथ 8 की मौत

 भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार COVID-19 के लिए 8 जून तक 85,38,63,238 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 3,40,615 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। पढ़ें पूरी खबर-

Monsoon Update: देश में 15 जून से जोर पकड़ेगा मॉनसून, लोगों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

देश के कई राज्यों में गर्मी से बुरा हाल है। इस बीच बुधवार को मौसम विभाग ने बताया कि 15 जून से मध्य और उत्तर भारत में मॉनसून आने के आसार हैं। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बुधवार को बताया कि हमारे पूर्वानुमान के अनुसार 15 जून तक बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है।  पढ़ें पूरी खबर-

Pakistan: नेशनल असेंबली के सदस्य आमिर लियाकत का कराची में निधन, तीन शादी और तलाक को लेकर आए थे चर्चा में

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य आमिर लियाकत का 49 साल की उम्र में गुरुवार को कराची में निधन हो गया। आमिर लियाकत तीन शादी और तलाक को लेकर चर्चा में आए थे। पढ़ें पूरी खबर-

अब क्या क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर लगेगा सिर्फ 0.1 फीसदी TDS? सरकार ने किया स्पष्ट

 सरकार द्वारा क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) ट्रांजैक्शन पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) लगाया जाता है। 1 फरवरी 2022 को पेश बजट 2022-23 में क्रिप्टोकरंसी पर 1 फीसदी टीडीएस लगाने का फैसला किया गया था। पढ़ें पूरी खबर- 

सोनम कपूर को होने वाला है बेटा? अनिल कपूर ने किया पोते का जिक्र!

अनिल कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। जुग जुग जियो में वह वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। इसी बीच अनिल कपूर ने अपनी नाती या नातिन को लेकर भी एक्साइटमेंट जाहिर की है। पढ़ें पूरी खबर-

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच, LIVE क्रिकेट स्कोर: पार्नेल ने किया रुतुराज गायकवाड़ का शिकार, भारत का स्‍कोर 58/1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा ने भारत के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर