Hindi Samachar 9 सितंबर: वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, PM मोदी ने की ब्रिक्स समिट की अध्यक्षता

Hindi Samachar, 9 सितंबर: राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने राजस्थान के बाड़मेर में राष्ट्रीय राजमार्ग-925 पर भारतीय वायु सेना के विमानों के लिए इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का उद्घाटन किया। पढ़ें अहम खबरें

Hindi Samachar
9 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 9 September: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के संपूर्ण परिसर का पुरातत्व सर्वेक्षण करने संबंधी वाराणसी की अदालत के आदेश पर रोक लगा दी। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका, अफगानिस्तान में नयी अंतरिम सरकार को मान्यता देने की हड़बड़ी में नहीं है और वह अपने नागरिकों को संकटग्रस्त देश से निकालने के लिए तालिबान से बातचीत कर रहा है। यहां पढ़ें आज (गुरुवार, 9 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें : 

PAK सीमा के पास भारत का रनवे, नेशनल हाईवे पर पहली बार लैंड हुए सुखोई, जगुआर

राजस्‍थान के जालौर में नेशनल हाइवे पर पहली बार सुखोई, जगुआर जैसे लड़ाकू विमान उतरे। यह पाकिस्‍तान सीमा से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसे भारत के सामरिक हितों के लिहाज से बेहद अहम समझा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी ने की 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, जिनपिंग भी हुए शामिल, पुतिन का अफगानिस्तान पर बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ पर इस समिट की अध्यक्षता करना मेरे और भारत के लिए खुशी की बात है। पढ़ें पूरी खबर

वैष्णो देवी के लिए राहुल ने की पैदल यात्रा, कांग्रेस नेता ने कहा- जरूरत पड़ी तो मोदी जी को कंधे पर ले जाएंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू दौरे पर हैं। वो माता वैष्णो देव की दर्शन करने भी पहुंचे हैं। उनके वैष्णो देवी मंदिर जाने को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे पर रोक लगा दी है। बता दें कि वाराणसी सिविल कोर्ट ने एएसआई द्वारा सर्वे के आदेश दिए थे। पढ़ें पूरी खबर

अनिल अंबानी के पक्ष में 'सुप्रीम' फैसला, डीएमआरसी को अदा करने होंगे 2800 करोड़ रुपए

सुप्रीम कोर्ट का फैसला अनिल अंबानी के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आया है। वह एसबीआई द्वारा दायर एक मामले में व्यक्तिगत दिवालियेपन का सामना कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

IND vs ENG: इंग्लैंड से आई एक और चिंता देने वाली खबर, भारतीय क्रिकेट दल में एक और कोरोना पॉजिटिव

भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है जिसके कारण टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले अपना अभ्यास सत्र रद्द करने के लिये मजबूर होना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर

'दादा' पर भी बनेगी फिल्म, LUV Films ने किया सौरव गांगुली की बायोपिक का ऐलान

फिल्म प्रोडक्शन हाउस लव फिल्म्स ने भारतीय क्रिकेट के लीजेंड और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली पर एक बायोपिक फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है। दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली निर्विवाद रूप से भारत के सबसे सफल और विवादास्पद क्रिकेट कप्तान में से एक रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर