Hindi Samachar 15 जुलाई: पीएम रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति, मंकीपॉक्स पर केंद्र ने जारी की गाइडलाइन

Hindi Samachar 15 July, 2022: ज्ञानवापी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल की गई है और इसमें ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग में पूजा की अनुमति मांगी गई है। इस मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई होने की उम्मीद है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

NEWS WRAP 15 July 2022
Hindi Samachar 15 जुलाई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 15 July: श्रीलंका में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। केरल में मंकीपॉक्स केस की पुष्टि हो जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हरकत में आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बीमारी को लेकर गाइडलाइन जारी की है। देश की राजधानी में दो लोगों ने 16 साल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया किया। इस जघन्य अपराध के लिए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो बलात्कार करने वाले और एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है जो अपराध के समय मौजूद था। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

श्रीलंका संकट: प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति, ली पद और गोपनीयता की शपथ

श्रीलंका में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफा देने के बाद विक्रमसिंघे अब देश के नए कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में तब तक भूमिका निभाएंगे जब तक गोटाबाया राजपक्षे का उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता है। पढ़ें पूरी खबर

Gyanvapai: 'सावन के महीने में मिले ज्ञानवापी के 'शिवलिंग' में पूजा की इजाजत', सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल

ज्ञानवापी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल की गई है और इसमें ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग में पूजा की अनुमति मांगी गई है। इस मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई होने की उम्मीद है। अब जब वाराणसी कोर्ट में यह मामला चल रहा है ऐसे में देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट किस तरह का निर्णय देता है। कृष्णजन्मभूमि स्थल के राजेश त्रिपाठी द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि सावन का महीन हिंदुओं के लिए पवित्र महीना होता है इसलिए उसे पूजा की अनुमति दी जाए। पढ़ें पूरी खबर

Monkeypox guidelines : मंकीपॉक्स पर सरकार ने जारी की गाइडलाइन, बताया लोग क्या न करें

केरल में मंकीपॉक्स केस की पुष्टि हो जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हरकत में आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बीमारी को लेकर गाइडलाइन जारी किया। मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए। इसके अलावा लोगों को मृत अथवा जीवित जानवरों के संपर्क में नहीं आना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

Delhi: दिल्ली के अलीपुर में दीवार गिरी, 5 की मौत; मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार को एक गोदाम की निर्माणाधीन दीवार गिरने से अब तक 5 मजदूरों की मौत हो गई। मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। स्थानीय लोग मलबे को हटा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे की चपेट में करीब 20 मजदूर आए हैं। दमकल की चार गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर है। स्थानीय लोग मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली के वसंत विहार में 16 साल की लड़की के साथ कार में गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

देश की राजधानी में दो लोगों ने 16 साल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया किया। इस जघन्य अपराध के लिए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो बलात्कार करने वाले और एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है जो अपराध के समय मौजूद था। तीनों आरोपियों की उम्र 23, 25 और 35 साल थी। यह घटना 6-7 जुलाई की रात की है जब पीड़िता अपने दो परिचितों से मिलने गई थी। पढ़ें पूरी खबर

विराट कोहली पर उठ रहे सवालों पर फिर भड़क उठे रोहित शर्मा और कुछ ऐसा कहा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब भी खराब लय से जूझ रहे हैं। गुरुवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली सिर्फ 16 रन पर आउट हो गए। टीम में विराट कोहली की जगह को लेकर कुछ पूर्व दिग्गजों ने हाल में सवाल उठाए थे जिसका कप्तान रोहित शर्मा ने करारा जवाब भी दिया था। गुरुवार को तीसरे वनडे के बाद जब एक बार फिर कोहली को लेकर सवाल उठे तो रोहित ने साफ शब्दों में उनका बचाव किया। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि उनकी समझ से परे है कि यह चर्चा क्यो हो रही है। प्रेस कांफ्रेंस में रोहित ने कोहली के खराब फॉर्म के बारे में पूछने जा रहे एक पत्रकार को बीच में ही टोक दिया। रोहित ने कहा, ‘‘इस पर बात क्यूं हो रही है यार। मतलब समझ में नहीं आता भाई।’’ पढ़ें पूरी खबर

सुष्मिता सेन ने ललित मोदी से अफेयर की खबरों के बीच लिखी ये पोस्ट, बोलीं- शादी नहीं हुई है ना ही अंगूठी पहनी है...

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी लव लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट में हैं। जबसे ट्विटर पर बिजनेसमैन ललित मोदी ने सुष्मिता को अपनी बेटरहाफ बताकर शादी करने का ऐलान किया है, तब से सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। फैंस के क्रेजी रिएक्शन की बाढ़ आ चुकी है और इनके लव अफेयर को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। अब फाइनली बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपने अफेयर पर चुप्पी तोड़ी है। सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी दोनों गोद ली बेटियों अलीसा और रेनी के साथ नजर आ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर