Hindi Samachar 16 July: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बिना नाम लिए शनिवार को तंज कसा और कहा कि सरकार के साथ मिजाज भी बदला है। साथ ही कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि ये मोदी और योगी हैं, जो पुरानी सोच पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने इसके अलावा लोगों को मुफ्त में रेवड़ी बांटने वालों से भी सावधान रहने के लिए कहा। उधर जयपुर में नेशनल लीगल सर्विस ऑथॉरिटी सम्मेलन में गहलोत ने कहा कि देश के हालात चिंताजनक हो चुके हैं। पीएम जब देश को संबोधित करते हैं तो वो अपने संबोधन में ये भी कहें कि देश में प्रेम मोहब्बत और सदभावना रहनी चाहिए। गहलोत के मुताबिक पीएम को बोलना चाहिए कि हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
सरकार और मिजाज बदला है, क्योंकि ये मोदी-योगी हैं, पुरानी सोच छोड़ बढ़ रहे आगे- जब विपक्ष पर PM ने यूं कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बिना नाम लिए शनिवार (16 जुलाई, 2022) को तंज कसा और कहा कि सरकार के साथ मिजाज भी बदला है। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि ये मोदी और योगी हैं, जो पुरानी सोच पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने इसके अलावा लोगों को मुफ्त में रेवड़ी बांटने वालों से भी सावधान रहने के लिए कहा। ये बातें उन्होंने यूपी के जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के दौरान कहीं। बुंदेलखंड को वेदव्यास की धरती बताते हुए उन्होंने कहा- मैं दशकों से यूपी आता-जाता रहा। आठ साल से मुझे प्रधानसेवक का आप लोगों ने जिम्मा दिया। मैं देखता था कि दो चीजें इस प्रदेश में जोड़ दी जाएं तो सूबा चुनौतियों के लिए खड़ा हो जाएगा। पहला- खराब कानून व्यवस्था, जबकि दूसरी चीज- खराब कनेक्टिविटी। पढ़ें पूरी खबर
Teesta Setalvad को गोधरा कांड के बाद मिले थे 30 लाख, अहमद पटेल के इशारे पर रची गई थी मोदी को फंसाने की साजिश- SIT
तीस्ता सीतलवाड़ की ज़मानत याचिका में एसआईटी की एफिडेविट में बड़ा खुलासा हुआ है। एसआईटी ने एक एफिडेविट फ़ाइल किया और कहा कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल के पास से दो बार पैसे लिए गए हैं। जिसमें गोधरा कांड में 30 लाख रुपये मिले थे और पैसों का लेन देन सर्किट हाउस में हुआ था। जिसका ज़िक्र एफिडेविट में किया गया है। SIT ने दावा किया है की तीस्ता सीतलवाड़ को 2002 में गुजरात सरकार को अस्थिर करने के लिए कांग्रेस फंड मिला था। साथ ही एसआईटी ने दावा किया है कि तीस्ता के ज़रिए गुजरात और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री को बदनाम कर राजनैतिक रोटियां सेकने कोशिश की गई। पढ़ें पूरी खबर
Gujarat Riots: गुजरात सरकार गिराना चाहती थीं सोनिया की "किचन कैबिनेट" मेंबर सीतलवाड़, चाहती थीं RS सीट- BJP
गुजरात दंगा केस में कांग्रेस की अंतरिम चीफ सोनिया गांधी और मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड की भूमिका को लेकर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़े दावे किए। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार (16 जुलाई, 2022) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- तीस्ता सीतलवाड का सियासी एजेंडा था। वह उन लोगों में से थीं, जो तत्कालीन गुजरात सरकार को गिराना चाहती थीं। वह कांग्रेस की अंतरिम चीफ की किचन कैबिनेट (एएनसी) की सदस्य थीं और वह राज्यसभा सीट चाहती थीं। पढ़ें पूरी खबर
देश का माहौल चिंताजनक, PM को हिंसा के खिलाफ बोलना चाहिए, CJI की मौजूदगी में बोले सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर बड़ा बयान दिया है। जयपुर में नेशनल लीगल सर्विस ऑथॉरिटी सम्मेलन में गहलोत ने कहा कि देश के हालात चिंताजनक हो चुके हैं। पीएम जब देश को संबोधित करते हैं तो वो अपने संबोधन में ये भी कहें कि देश में प्रेम मोहब्बत और सदभावना रहनी चाहिए। गहलोत के मुताबिक पीएम को बोलना चाहिए कि हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं। गहलोत ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और देश के कानून मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में बयान दिया। पढ़ें पूरी खबर
Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ने की सर्वदलीय बैठक, कई पार्टियों के सांसद रहे नदारद
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के मानसून सत्र में सदन के सुचारू कामकाज पर चर्चा के लिए शनिवार को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 18 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र की तैयारियों के बारे में नेताओं को जानकारी दी। स्पीकर ओम बिरला की ओर से बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, डीएमके सांसद टीआर बालू, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल, वाईएसआरसीपी सांसद पीवी मिथुनरेड्डी, आरएलजेपी सांसद पशुपति कुमार पारस और दूसरी पार्टियों के कई सांसद मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली में अभी काफी क्रिकेट बची है, आलोचना करने वाले कपिल देव ने जानें ऐसा क्यों कहा
महान क्रिकेटर कपिल देव ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है या फिर उनकी अनदेखी की गयी है, पर उनका तर्क है कि 'बाहर किया गया' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया क्योंकि वह 'सामान्य' क्रिकेटर नहीं हैं। कोहली तीन साल से अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जड़ पाये हैं, जिन्होंने पिछला सैकड़ा 2019 में बनाया था जिसके बाद हाल में देव ने कहा था कि टीम प्रबंधन सिर्फ प्रतिष्ठा के हिसाब से ही चयन नहीं कर सकती। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में नहीं खेलेंगे, जो 29 जुलाई से कैरेबियाई सरजमीं और अमेरिका में खेली जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
Lalit Modi के कारण Sushmita Sen को ट्विटर में मिला था ब्लू टिक, वायरल हुआ 11 साल पुराना ट्वीट
ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप की घोषणा की है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों के पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं। इसमें ललित मोदी और सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर एक दूसरे से चैट कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऐसे ही पुराने ट्वीट में सुष्मिता सेन बताया कि ललित मोदा के कारण ही उनका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।