Hindi Samachar 24 जुलाई: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने पीएम से किए तीखे सवाल

Hindi Samachar 24 July, 2022: दिल्ली में भी मंकीपॉक्स वायरस ने दस्तक दे दी है। रविवार को देश की राजधानी में इसके पहले केस की पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की। सबसे हैरत की बात है कि इस व्यक्ति की कोई विदेश यात्रा की हिस्ट्री भी नहीं है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

NEWS WRAP 24 July 2022
Hindi Samachar 24 जुलाई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 24 July: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर एक बार फिर इतिहास रच डाला और वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय और पहले भारतीय पुरूष एथलीट बन गए। वहीं अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीखे सवाल करते हुए दो टूक पूछा है कि हर साल रिटायर हो रहे 60,000 सैनिकों में सिर्फ 3000 को सरकारी नौकरी मिलती है। ऐसी स्थिति में अग्निवीरों का क्या होगा? यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

WAC में 19 साल बाद खत्म हुआ मेडल का सूखाः जैवलिन में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) के जैवलिन इवेंट में भारत के नीरज चोपड़ा ने दूसरा पायदान हासिल किया है। चौथे थ्रो में 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर उन्होंने सिल्वर (रजत पदक) जीता। वह इस इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने। ऐसा कर उन्होंने 19 साल बाद भारत को टूर्नामेंट में मेडल दिलाया और पदक का सूखा खत्म किया। ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा से पहले भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक साल 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था। पढ़ें पूरी खबर

'Agniveer' पर PM से राहुल का सवाल- हर साल रिटायर हो रहे 60,000 सैनिकों में सिर्फ 3000 को सरकारी नौकरी, अग्निवीरों का क्या होगा?

अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीखे सवाल किए हैं। उन्होंने दो टूक पूछा है कि हर साल रिटायर हो रहे 60,000 सैनिकों में सिर्फ 3000 को सरकारी नौकरी मिलती है। ऐसी स्थिति में अग्निवीरों का क्या होगा? कांग्रेस नेता यह सवाल चिंता जताते हुए एक ट्वीट के जरिए रविवार (24 जुलाई, 2022) को किए। उन्होंने लिखा, "60,000 सैनिक हर साल रिटायर होते हैं। उनमें से सिर्फ 3000 को सरकारी नौकरी मिल रही है। चार साल के ठेके पर हज़ारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा? प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं।" पढ़ें पूरी खबर

1962 के युद्ध पर बोले राजनाथ सिंह, 'चीन' पर 'नेहरू' की आलोचना नहीं कर सकता, 'नीति गलत हो सकती है नीयत नहीं'

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संडे को करगिल विजय दिवस से पहले जम्मू पहुंचे थे, वहां एक कार्यक्रम में बोलते हुए रक्षा मंत्री ने 1962 के युद्ध की बात करते हुए कहा, '1962 में चीन ने लद्दाख में हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया। उस वक्त पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री थे। उनकी नीयत पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। किसी प्रधानमंत्री की नीयत में खोट नहीं हो सकता लेकिन यह बात नीतियों पर नहीं लागू होती है।' पढ़ें पूरी खबर

पवन खेड़ा, जयराम रमेश और कांग्रेस को स्मृति ईरानी ने भेजा कानूनी नोटिस, बेटी के चरित्र हनन का आरोप

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को अपनी 18 साल की बेटी पर टिप्पणी पर कांग्रेस नेताओं पवन खेड़ा, जयराम रमेश, नेट्टा डिसूजा और कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा और उनसे बिना शर्त लिखित माफी मांगने और आरोपों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने के लिए कहा। गौर हो कि कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने कैबिनेट से ईरानी को बर्खास्त करना चाहिए। स्मृति ईरानी ने शनिवार को कांग्रेस के इस आरोप को दुर्भावनापूर्ण करार दिया और उस पलटवार करते हुए दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी की 5,000 करोड़ रुपए की लूट पर उनके मुखर रूख के कारण उनकी बेटी को निशाना बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Monkeypox की अब दिल्ली में दस्तक, संक्रमित की विदेश यात्रा की नहीं कोई हिस्ट्री; देश में फिलहाल चौथा केस

दिल्ली में भी मंकीपॉक्स वायरस ने दस्तक दे दी है। रविवार (24 जुलाई, 2022) को देश की राजधानी में इसके पहले केस की पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की। सबसे हैरत की बात है कि इस व्यक्ति की कोई विदेश यात्रा की हिस्ट्री भी नहीं है। इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि संक्रमित को फिलहाल मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 31 साल का शख्स बुखार और त्वचा में घाव से पीड़ित है। दिल्ली में इस केस के सामने आने के बाद देश में अब मंकीपॉक्स के कुल चार मामले हो चुके हैं। इससे पहले, तीन मामले केरल में मिले थे। पढ़ें पूरी खबर

Arpita Mukherjee: अर्पिता मुखर्जी को कोर्ट ने एक दिन की ईडी रिमांड पर भेजा, कल पीएमएलए कोर्ट में होगी पेशी

पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को प्रवर्तन निदेशालय की एक दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। उसे सोमवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं अर्पिता मुखर्जी के वकील नीलाद्री भट्टाचार्य ने कहा कि ये केस स्पेशल कोर्ट में ही चल सकता है। ईडी ने 14 दिनों की हिरासत मांगी थी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया था। कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड नहीं दी है, सिर्फ 1 दिन की रिमांड दी गई है। उन्हें कल विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

अक्षय कुमार एक बार फिर बने सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिला सम्मान प्रमाण पत्र

अक्षय कुमार को एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला करार दिया गया है। 'खिलाड़ी' कुमार को आयकर विभाग से 'सम्मान पत्र' भी मिला है। अक्षय फिलहाल यूके में टीनू देसाई के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय की ओर से उनकी टीम ने यह सम्मान प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अक्षय कुमार और उनके प्रशंसकों के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि सुपरस्टार पिछले पांच वर्षों में लगातार भारत के सबसे अधिक करदाताओं में से रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर