Hindi Samachar 26 जुलाई: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया गांधी से की पूछताछ, राज्यसभा में विपक्ष के 19 सांसद एक हफ्ते के लिए सस्पेंड

Hindi Samachar 26 July, 2022: भारत को इस साल बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 से पहले तगड़ा झटका लगा है। स्‍टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा फिटनेस समस्‍या के कारण आगामी कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे। नीरज चोपड़ा के बाहर होने से भारत के मेडल जीतने की उम्‍मीदों को तगड़ा झटका लगा है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

NEWS WRAP 26 July 2022
Hindi Samachar 26 जुलाई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 26 July: प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस मे देशभर में प्रदर्शन किया। वहीां युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागपुर में एक चौपहिया वाहन में आग लगा दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के ‘राजा’ का हुक्म है - जो सवाल पूछे उसे जेल में डाल दो। उधर राज्यसभा में हंगामे एवं सदन की कार्यवाही में बाधा उपस्थित करने पर उच्च सदन के उप सभापति हरिवंश ने मंगलवार को विपक्ष के 19 सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया। इस बीच राजनीतिक दलों की तरफ से की जाने वाली मुफ्त की घोषणाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया है। कोर्ट ने मंगलवार को सरकार से कहा कि वह देखे कि इस बारे में रोक लगाई जा सकती या नहीं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ खत्म, दूसरे दौर में करीब 6 घंटे तक सवालों से सामना

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ खत्म हो चुकी है। दूसरे दौर में ईडी ने करीब 6 घंटे तक उन्हें सवालों का सामना करना पड़ा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से दूसरी बार पूछताछ की। पढ़ें पूरी खबर

नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हुए राहुल गांधी, देश के ‘राजा’ का हुक्म है - जो सवाल पूछे उसे जेल में डाल दो

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा।देश के ‘राजा’ का हुक्म है - जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत GST, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा - उसे कारागृह में डाल दो। भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

Rajya Sabha : राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं पर बड़ी कार्रवाई, हंगामे के चलते 19 सांसद सस्पेंड

राज्यसभा में हंगामे एवं सदन की कार्यवाही में बाधा उपस्थित करने पर उच्च सदन के उप सभापति हरिवंश ने मंगलवार को विपक्ष के 19 सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित होने वाले सदस्यों में टीएमसी, टीआरएस, डीएमके, सीपीआई के सदस्य शामिल हैं। हंगामा करने वासले सांसदों के खिलाफ उप सभापति ने नियम 256 के तहत कार्रवाई की है। इन सदस्यों को एक सप्ताह यानि शुक्रवार तक के लिए निलंबित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Freebies: चुनाव में मुफ्त सुविधाओं की घोषणाओं पर SC सख्त, सरकार से कहा-पता लगाएं कि इसे रोका जा सकता है या नहीं 

राजनीतिक दलों की तरफ से की जाने वाली मुफ्त की घोषणाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया है। कोर्ट ने मंगलवार को सरकार से कहा कि वह देखे कि इस बारे में रोक लगाई जा सकती या नहीं। अदालत ने सरकार से इस बारे में जरूरत पड़ने पर वित्त आयोग की मदद लेने का भी निर्देश दिया है। साथ ही शीर्ष अदालत ने कहा कि चुनाव आयोग मुफ्त की घोषणाओं पर अंकुष लगाने के बारे में अपने हाथ कैसे खड़े कर सकता है। अदालत इस मामले की अगली सुनवाई अब तीन अगस्त को करेगी। पढ़ें पूरी खबर

Gujarat: गुजरात में जहरीली शराब से अब तक 28 लोगों की मौत, AAP ने BJP सरकार पर ऐसे कसा तंज

गुजरात में जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 28 हो गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगने के बावजूद पिछले 15 सालों में 845 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने गुजरात सरकार पर इस मामले को लेकर हमला बोला है। पढ़ें पूरी खबर

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, नीरज चोपड़ा नहीं लेंगे हिस्‍सा

भारत को इस साल बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 से पहले तगड़ा झटका लगा है। स्‍टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा फिटनेस समस्‍या के कारण आगामी कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे। नीरज चोपड़ा के बाहर होने से भारत के मेडल जीतने की उम्‍मीदों को तगड़ा झटका लगा है। नीरज चोपड़ा से भारत को एक पदक की पूरी उम्‍मीद थी। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने टाइम्‍स नाउ को बताया कि नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में हिस्‍सा नहीं लेंगे क्‍योंकि उनकी फिटनेस 100 प्रतिशत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

क्या है 'अश्लीलता' कानून, जिसको तोड़ने का लगा है रणवीर सिंह पर आरोप, जानें कितनी है सजा

अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने न्यूड फोटोशूट के कारण मुसीबत में फंस गए हैं। मुंबई स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ने अभिनेता के खिलाफ चेंबूर पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292,293,509 और सूचना प्रौद्योगिकी (IT Act) अधिनियम के प्रावधानों के तहत रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। हाल ही में रणवीर सिंह ने पेपर मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था। जिसके बाद से ही उनके पक्ष और विपक्ष में लोगों के बयान आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर