क्या हम और आप हार्ट अटैक की जद में हैं। या कहें, जिस तरह पुनीत राज कुमार, सिद्धार्थ शुक्ला और केके जैसे फिट माने जाने वाले युवाओं का हार्ट अटैक से निधन हुआ, उसमें सवाल यही है कि क्या देश के युवा हार्ट अटैक की आशंका को नजरअंदाज कर रहे हैं। सबसे पहले उस सवाल पर ओपिनियन बनाने की कोशिश करते हैं, जिसे लेकर चर्चा नहीं हो रही।
वाकई वो पल तो जरूर याद आएंगे जब हमने जिंदगी को छोटी सी मानकर तुम्हारे गाने के बोल में दोस्ती और प्यार के फलसफे को समेट लिया, जब यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है, गाने के बोल कानों में पड़े तो हम यारों के साथ जमकर थिरके यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है
तुम्हारे कौन-कौन से पल याद करें और कौन-कौन से पल भुला दें तुम दोस्ती में साथ थे, तुम प्यार में साथ थे, तुम रूमानियत में साथ थे, तुम तड़प में साथ थे औऱ तो और तुम अल्हड़पन में भी साथ थे
हर बार की तरह उस दिन भी कोलकाता के नजरूल ऑडिटोरियम में मंच सजा था के के स्टेज पर अपने गाने सुना रहे थे सामने फैंस की भीड़ जमा थी जो गानों में गुम थी इतनी गुम कि उसे दुनियादारी की कोई परवाह नहीं थी के के की आवाज में ऐसा जादू था कि सुनने वाला सब कुछ भुलाकर उनमें खो जाता था
बस ये पल ही केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ का आखिरी पल साबित हुआ अचानक उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई उन्हें पसीने आने लगे और वो एसी हॉल के अंदर गर्मी महसूस करने लगे इसके बाद वो अपने मैनेजर के पास गए और होटल के लिए निकल गए बाद में अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली
मौत पर सवाल राजनेताओं की तरफ से भी उठाए जा रहे हैं बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक सबने मामले में जांच की मांग की है नजरूल ऑडिटोरियम में करीब ढाई हजार लोगों के जमा होने की जगह थी लेकिन वहां बेतहाशा भीड़ जमा हो गई हालात ऐसे हो गए कि लोगों को हटाने के लिए फायर एक्सटिंगिशर का इस्तेमाल करना पड़ा जिसके बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गई।
सूत्रों से खबर ये भी आ रही है कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से केके का निधन हुआ डॉक्टर्स ने बताया कि फेफड़े कमजोर थे लीवर की भी समस्या थी
KK के अलविदा कहने के बाद पूरा बॉलीवुड गमगीन है हर कोई उन्हें अपने-अपने तरीके से याद कर रहा है अब भी किसी को यकीन नहीं हो रहा कि 53 साल की उम्र में के के अपने फैंस और दुनिया को छोड़कर चले गए अगर वाकई हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ तो इतनी उम्र में क्या ये कॉमन हो सकता है क्या केके की मौत के पीछे वैट बल्ब टेंपरेचर थ्योरी है?
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।