कोरोना वायरस महामारी के कहर के बीच पूरी दुनिया मानो ठहर सी गई है। दुनियाभर में इस महामारी के कारण मौतों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लोगों को अपने-अपने घरों के अंदर बंद रहने की सलाह दी गई है साथ ही उन्हें सेल्फ आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है। लॉकडाउन की इस मुश्किल घड़ी में डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात लड़ाई लड़ रहे हैं।
देश के नागरिक होने के नाते हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है कि अपनी तरफ से भी जितना हो सके इस लड़ाई में अपना योगदान दें। कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के साथ-साथ जितना हो सके हम उनके द्वारा बताए गए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। भारत में कोरोना वायरस के कारण अब तक करीब 24000 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इससे 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने से केवल परेशानी ही हो सकती है और इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
हालांकि कई ऐसे भी काम होते हैं जिसके लिए लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, मीडिया, बैंकिंग, मैनुफैक्चरिंग और स्टोरज सेक्टर के लोगों के लिए जिनके लिए लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ता है, सरकार उनके लिए ई-पास जारी करती है। इनके अलावा मेडिकल इमरजेंसी के दौरान भी जैसे ब्लड डोनेशन के लिए भी लोगों को ई पास जारी किए जाते हैं।
कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में मरीजों को ब्लड की जरूरत भी पड़ रही है उनके लिए अस्पताल या फिर ब्लड बैंक डोनेशन कैंप आयोजित कर रहे हैं। कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना संक्रमण के डर से ब्लड डोनेशन का खतरा मोल लेने से डरते हैं। ऐसे में ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी पड़ जा रही है, ऐसे मुश्किल समय में वॉलन्टरी डोनर की जरूरत पड़ती है।
अगर कोई अपनी इच्छा से ब्लड डोनेट करना चाहता है तो सरकार उसके लिए ई-पास जारी कर रही है। ये सेवा सरकार की आधिकारिक ई-रक्तकोष वेबसाइट के जरिए दी जा रही है। लॉकडाउन के समय में अगर कोई अपना ब्लड डोनेट करना चाहता है तो उसे सबसे पहले ई-पास बनवाना होगा। यहां आपको बता रहे हैं ई-पास बनवाने के आसान स्टेप्स-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।