नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन किया। 20 महीने तक बंद रहने के बाद कर्तव्य पथ पर विजय चौक और मानसिंह रोड के बीच का हिस्सा अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इसके अलावा इंडिया गेट और मानसिंह रोड के बीच का क्षेत्र भी आमजनता के लिए खोल दिया गया है जिसके बाद इस मार्ग पर अब आवाजाही शुरू हो गई है। पुनर्विकास के दौरान एवेन्यू में भारी बदलाव आया है और अगर आप भी यहां घूमने आ रहे हैं तो आपको नए दिशा निर्देशों का पालन होगा। 'कर्तव्य पथ' और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर जाने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को जानना आवश्यक है:
संशोधित एवेन्यू पहली परियोजना है जिसे नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी 13,450 करोड़ रुपये की सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत पूरा किया गया है।
EXCLUSIVE: हरदीप पुरी से जानिए कर्तव्य पथ कैसे बना, सेंट्रल विस्टा को पीएम मोदी कैसे करा रहे पूरा?
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।