देश में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में 68 हजार से ज्यादा नए केस, अकेले महाराष्ट्र में 40414 मामले

Coronavirus cases in india: देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों लगातार इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र इस वक्त सबसे ज्यादा प्रभावित है।

Coronavirus cases in india
सांकेतिक फोटो  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं
  • कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है
  • महाराष्ट्र शे सबसे ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को देखने को मिल रही है। कोरोना की रफ्तार हर दिन नए रिकॉर्ड बनाने रही है।  भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 68,020 नए केस आए हैं, जो इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। आंकड़ों के अनुसार लगातार 19वें दिन संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई। वहीं, 291 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। फिलहाल देश में कोविड-19 के 5,21,808 मरीजों को इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.33 प्रतिशत है।

संक्रमण के कुल मामले 1.20 करोड़

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.20 करोड़ से अधिक हो गए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने दर घटकर 94.32 प्रतिशत रह गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार शनिवार को 9,13,319 नमूनों की जांच की गई और 28 मार्च तक 24,18,64,161 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं, कोरोना टीकाकरण अभियान की बता की जाए तो 29 मार्च तक देशभर में 6 करोड़ 5 लाख 30 हजार 435 कोरोना डोज दी गई हैं। देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी। 

महाराष्ट्र में 40,414 नए मामले आए

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई है। राज्य में 25 मार्च को ही मामलों की संख्या 26 लाख पहुंच गई थी। वहीं, मुंबई में एक दिन में सबसे अधिक 6,933 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 3,98,724 हो गई है। विभाग ने बताया कि मुंबई में इस महामारी से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,653 हो गई है। महाराष्ट्र में दिन के दौरान 17,874 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 23,32,453 हो गई है। विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 3,25,901 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इन पांच राज्यों में हुईं अधिक मौतें 

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से जिन मरीजों की मौत हुई उनमें से महाराष्ट्र के 108, पंजाब के 69, छत्तीसगढ़ के 15, केरल और कर्नाटक के 12-12 और मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु के 11-11 मरीज थे। अब तक देश में महामारी से 1,61,843 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें महाराष्ट्र के 54,181, तमिलनाडु के 12,670, कर्नाटक के 12,504, दिल्ली के 11,006, पश्चिम बंगाल के 10,324, उत्तर प्रदेश के 8,786, आंध्र प्रदेश के 7,205 और पंजाब के 6,690 मरीज शामिल थे। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत मौतें उन लोगों की हुई जो पहले से किसी और बीमारी से पीड़ित थे।

(भाषा के इनपुट के साथ)

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर