'पाकिस्‍तान में मिला था ओसामा बिन लादेन, इमरान खान ने कहा था शहीद', भारत ने आतंकवाद पर खोली PAK की पोल

देश
भाषा
Updated Nov 15, 2020 | 21:43 IST

भारत ने आतंकवाद पर पाकिस्‍तान के आरोपों का करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस्लामाबाद के आतंकवाद को प्रायोजित करने के सबूतों को उसके खुद के नेतृत्व ने कबूल किया है।

आतंकवाद को लेकर PAK के आरोपों पर भारत का पलटवार, खोली पोल
आतंकवाद को लेकर PAK के आरोपों पर भारत का पलटवार, खोली पोल  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • भारत ने आतंकवाद पर पाकिस्तान के आरोपों को मनगढ़ंत बताकर खारिज कर दिया
  • पाकिस्‍तान ने अपने यहां कुछ आतंकी हमलों के पीछे भारत का हाथ होने के आरोप लगाए थे
  • भारत ने पलटवार करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्‍तान की चालों से वाकिफ है 

नई दिल्ली : भारत ने उस पर पाकिस्तान में कुछ आतंकी हमलों में शामिल रहने का आरोप लगाए जाने पर रविवार को पड़ोसी देश पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बारे में 'सबूत होने' के तथाकथित दावे मनगढ़ंत हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान के 'जानबूझकर किये जा रहे इस तरह के प्रयासों' पर कोई भरोसा नहीं करेगा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय उसकी चालों से वाकिफ है और इस्लामाबाद के आतंकवाद को प्रायोजित करने के सबूतों को उसके खुद के नेतृत्व ने कबूल किया है।

भारत की इस तीखी प्रतिक्रिया से एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और इल्जाम मढ़ा कि पाकिस्तान में हुए कुछ आतंकी हमलों के पीछे भारत का हाथ है।

'पाकिस्‍तान के दावे मनगढंत'

श्रीवास्तव ने इन आरोपों पर मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, 'यह भारत-विरोधी दुष्प्रचार की एक और व्यर्थ कवायद है। भारत के खिलाफ 'सबूत होने' के तथाकथित दावों की कोई प्रामाणिकता नहीं है और ये मनगढ़ंत तथा कल्पित हैं।'

उन्होंने पाकिस्तान के इस संवाददाता सम्मेलन को पड़ोसी देश की सरकार की आंतरिक राजनीति तथा अर्थव्यवस्था संबंधी नाकामियों से ध्यान हटाने एवं जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन एवं घुसपैठ समेत सीमापार से आतंकवाद को उचित ठहराने की जानबूझकर की गई कोशिश करार दिया।

'पाकिस्‍तान में मिला था ओसामा'

श्रीवास्तव ने कहा, 'वैश्विक आतंक का चेहरा बन गया ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में मिला था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उसे संसद से 'शहीद' कहकर महिमामंडित किया था। उन्होंने पाकिस्तान में 40,000 आतंकियों की मौजूदगी की बात कबूली थी।'

उन्होंने कहा, 'उनके विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बड़े गर्व से पुलवामा आतंकी हमले में उनके प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पाकिस्तान की संलिप्तता और सफलता का दावा किया था जिसमें 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।'

श्रीवास्तव ने कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमलों के तार पाकिस्तान से जुड़े मिले हैं और मनगढ़ंत दस्तावेजों तथा झूठे विमर्श को जोड़कर पाकिस्तान इस तरह की हरकतों से दोषमुक्त नहीं हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास है कि दुनिया उसे जवाबदेह ठहराएगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर