नई दिल्ली : कोरोना महामारी ने देश में विकट रूप धारण कर लिया है। यह संकट एक बार फिर गंभीर हो गया है। संक्रमण रोकने के लिए कई राज्यों ने कड़े प्रतिबंध और नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। बुधवार को कोरोना के जो नए मामले आए वे और डराने वाले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1,15,736 नए केस मिले जबकि इस दौरान 630 लोगों की मौत हुई। यह अब तक एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। मंगलवार को कोविड-19 के 1,03,558 मामले सामने आए। बुधवार को आए कोरोना के नए मामलों ने अब तक का एक दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
देश में दूसरी बार 1 लाख से ज्यादा केस मिले
देश में पिछले तीन दिन में दूसरी बार एक लाख से अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामलों में उछाल के लिए सरकार ने लोगों द्वारा बरती जा रही असावधानी और लापरवाही को जिम्मेदार बताया है। देश में बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में यह महामारी एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 5928 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 संक्रमितों की मौत हो गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।