Corona cases in India : बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1,27,510 नए केस, 2,795 की मौत

कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद उपचार के बाद अब तक 2,59,47,629 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इस दौरान 3,31,895 लोगों ने जान गंवाई है। देश में एक्टिव केस की संख्या 18,95,520 है। 

India reports 1,27,510 new COVID19 cases, 2,795 deaths in last 24 hrs
कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण और इससे होने वाली मौतों में आई कमी
  • बीते दिनों में संक्रमण के मामले तो कम हुए लेकिन मौत का आंकड़ा नीचे नहीं आ रहा था
  • दिल्ली और उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामलों में आई है भारी कमी

नई दिल्ली : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,27,510 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2,795 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 2,55,287 लोगों  को डिस्चार्ज किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,81,75,044 हो गई है। महामारी की शुरुआत के बाद उपचार के बाद अब तक 2,59,47,629 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इस दौरान 3,31,895 लोगों ने जान गंवाई है। देश में एक्टिव केस की संख्या 18,95,520 है। देश में अब तक कोरोना की 21,60,46,638 खुराकें दी जा चुकी हैं। 

एक्टिव केस में कमी आई
देश में एक्टिव केस में भी रिकॉर्ड कमी आई है। गत एक मई से एक्टिव केस में 38 प्रतिशत से ज्यादा कमी हुई है। हालांकि, इस दौरान दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, आंद्र प्रदेश, केरल और ओडिशा में नए मामलों में तेजी देखने को मिली है। एक से 31 मई के बीच दिल्ली और उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस में 85 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है। 

यूपी और दिल्ली में रिकॉर्ड कमी
गत एक मई को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 27,047 केस मिले थे जबकि एक्टिव केस की संख्या 99,267 थी। सोमवार को बीते 24 घंटे के जो आंकड़े आए उसके मुताबिक संक्रमण की संख्या 946 थी और केस लोड 12,100 था। सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी संक्रमण के रोजाना के मामलों में करीब 94.57 फीसदी की कमी आई है। राज्य में एक्टिव केस 86.73 प्रतिशत कम हुए हैं।   

टीकाकरण अभियान तेज करेगी सरकार
सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2012 की समाप्ति तक सभी को टीका लगाने की है। इसके लिए सरकार विदेशों से टीका खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है।केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया है कि भारत में टीकाकरण दिसंबर 2021 से पहले पूरा हो जाएगा। जावड़ेकर ने कहा कि दिसंबर तक भारत में टीकाकरण की कवायद पूरी हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने तब तक 216 करोड़ खुराकों के उत्पादन का रोडमैप पेश कर दिया है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर