Corona Cases : बीते 24 घंटे में देश में  कोरोना संक्रमण के 1,86,364 नए केस, 3,660 की मौत 

Corona Cases in India in last 24 hours : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,75,55,457 हो गई। जबकि 3,660 लोगों की मौत हुई है।

India reports 1,86,364 new COVID19 cases and 3,660 deaths in last 24 hrs
बीते 24 घंटे में देश में  कोरोना संक्रमण के 1,86,364 नए केस।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार आ रही कमी, मौतें चिंता का विषय
  • दक्षण भारत के राज्यों कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में ज्यादा आ रहे केस
  • कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए ज्यादातर राज्यों में है लॉकडाउन

नई दिल्ली : बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1,86,364 नए केस मिले हैं जबकि 3,660 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 2,59,459 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,75,55,457 हो गई। उपचार के बाद संक्रमण से कुल 2,48,93,410 लोगों को ठीक किया गया है। महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक 3,18,895 लोगों की जान जा चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 23,43,152 हो गई है। टीकाकरण अभियान के तहत 20,57,20,660 लोगों वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।  

तमिलनाडु में आ रहे सबसे ज्यादा केस
दक्षिण भारत के राज्यों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। गुरुवार को बीते 24 घंटे में देश भर में संक्रमण के जो नए आंकड़े आए, वे इस प्रकार हैं-झारखंड में संक्रमण के 695, असम में 5,704, गोवा में 1,504, पंजाब 3,914, हरियाणा में 2,322, महाराष्ट्र में 21,273, मध्य प्रदेश में 1,977, तमिलनाडु में 33,361, हिमाचल प्रदेश में 1,472, पश्चिम बंगाल में 13,046 केस, उत्तराखंड में 2,146, तेलंगाना में 3,614, कर्नाटक में 24,214, राजस्थान में 3,454, आंध्र प्रदेश में 16,167 केस मिले।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
गुरुवार को आए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 3,847 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र में 992, कर्नाटक में 530, तमिलनाडु में 475, उत्तर प्रदेश में 193, पंजाब में 185, पश्चिम बंगाल में 153, केरल में 151, दिल्ली में 130, राजस्थान में 107 और हरियाणा में 106 लोगों की मौत हुई। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 3,15,235 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 91,341, कर्नाटक में 26,929, दिल्ली में 23,695, तमिलनाडु में 21,815, उत्तर प्रदेश में 19,712, पश्चिम बंगाल में 14,827, पंजाब में 13,827 और छत्तीसगढ़ में 12,779 लोगों की मौत हुई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर