नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर कम होती नजर आ रही है। बीते कई दिनों से यहां रोजाना 1 लाख से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि मौतों के आंकड़े अब भी चिंताजनक स्थिति को दर्शाते हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 70 हजार से कुछ अधिक मामले सामने आए हैं, जो बीते 72 दिनों में संक्रमण के सबसे कम नए मामले हैं। हालांकि इस दौरान लगभग चार हजार लोगों ने इस महामारी के कारण जान गंवाई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 70,421 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते 72 दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे कम केस हैं। इसी अवधि में हालांकि 3921 लोगों ने इस महामारी की वजह से जान गंवाई। इस दौरान 1 लाख 19 हजार 501 मरीज ठीक हुए।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी से यहां एक्टिव केस के मामले भी कम हुए हैं। देश में अब कोविड-19 के 10 लाख से कम एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर या उनके घरों में हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में इस वक्त कुल एक्टिव केस 9 लाख 73 हजार 158 हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस बढ़कर जहां 2 करोड़ 95 लाख 10 हजार 410 हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 74 हजार 305 हो गई है। अब तक 2 करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 लोग इस संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे। संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम जोरशोर से जारी है और देश में अब तक 25 करोड़ 48 लाख 49 हजार 301 टीकाकरण हो चुका है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।