जम्मू-कश्मीर में नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की साजिश नाकाम, पाकिस्तान की तरफ से कोशिश

सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। आतंकी नौशेरा सेक्टर में भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे।

Jammu and Kashmir, Pakistan, Infiltration, Nowshera Sector
जम्मू-कश्मीर में नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की साजिश नाकाम  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश
  • पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घाटी में दाखिल होने की कोशिश में
  • भारतीय फौज ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। आतंकी नौशेरा सेक्टर में भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। पीआरओ रक्षा जम्मू ने बताया कि भारतीय सेना ने कल देर रात नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

मई के महीने में कुपवाड़ा में घुसपैठ की हुई थी कोशिश
26 मई को कुपवाड़ा में  घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था। सुरक्षाबलों को मिले विशेष इनपुट के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया था जिसके बाद आतंकवादी की तरफ से फायरिंग की गई। जम्मू - कश्मीर पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कुपवाड़ा के जुमागुंड में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी मारे गए हैं।

लश्कर से जुड़े हुए थे आतंकी
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि सभी तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी।  इस साल अभी तक विभिन्न मुठभेड़ों में 23 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर