नई दिल्ली : देश-दुनिया में आज (रविवार, 21 जून) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, जिस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि योग एकता की एक शक्ति के रूप में उभरा है और यह नस्ल, रंग, लिंग, धर्म और राष्ट्रों के आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं करता। कोरोना संक्रमण के गहराते संकट के बीच उन्होंने कहा कि आज योग की अहमियत और बढ़ गई है। यहां जानें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री के संबोधन की 5 प्रमुख बातें :
यहां उल्लेखनीय है कि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण डिजिटल माध्यम से योग मनाया जा रहा है। इस बार का थीम 'घर पर योग, परिवार के साथ योग' रखा गया है। इस बार दुनियाभर में छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। पहली बार यह 21 जून, 2015 को मनाया गया था, जिसकी पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।