Dhakad Exclusive:क्या उत्तर प्रदेश में "समाजिक सौहार्द" बिगाड़ने की हो रही साजिश?

लखनऊ के Lulu Mall में नमाज अदा किए जाने को लेकर हुए विवाद  के बाद मेरठ के एक कॉम्पलेक्स में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, यूपी के DGP ने इस S2S Complex के अंदर नमाज पढ़ने के एक मामले पर रिपोर्ट मांगी है।

UP Communal violence
क्या सावन के महीने में भगवा पोशाक पहनकर दंगा कराने की साजिश रची जा रही है? 

क्या यूपी को दंगे की आग में झोंकने की सीरियल साजिश चल रही है, धाकड़ एक्सक्लूसिव में अब वो तस्वीर...जो एक नहीं, कई सवाल खड़े कर रही है... सवाल ये कि क्या सावन के महीने में भगवा पोशाक पहनकर दंगा कराने की साजिश रची जा रही है?... खबर बिजनौर से है...जहां दो बहरूपिये भाईजान ने पहले तो भगवा वस्त्र पहना...सिर पर भगवा पगड़ी बांधी..फिर एक दो नहीं, सैकड़ों साल पुरानी तीन तीन मजार को तोड़ दिया ... इस कृत्य से बिजनौर में सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता था...बिजनौर की घटना से पूरा यूपी सुलग सकता था...

इस वीडियो को देखने के बाद आपको पहली नजर में क्या लगा..हम जानते हैं कि आपका जवाब होगा कि एक व्यक्ति नमाज पढ़ता दिखाई दे रहा है...फिर आप ये भी सोच रहे होंगे कि ऐसा तो लखनऊ ले लुलु मॉल में हुआ था..तो क्या ये वही तस्वीर है...तो हम आपको बता दें कि लखनऊ के लुलू मॉल में खुले में नमाज पढ़े जाने की बात पुरानी हो गई है...और ये नया वीडियो लखनऊ से नहीं मेरठ के S2S Complex से आया है...जहां सिर्फ एक व्यक्ति ही खुले में नमाज पढ़ रहा है...

मेरठ के इसी S2S Complex में नमाज के जवाब में हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं

लेकिन ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया...तो मेरठ में हंगामा मचा...हिंदू जागरण मंच जवाबी चालीसा लेकर सामने आ गया... अब ये तस्वीर भी देखिए...जिसमें हिंदू जागरण मंच के लोग मेरठ के इसी S2S Complex में नमाज के जवाब में हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं...

लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज की बात को साजिश के तौर पर देखा जा रहा है...खुद सीएम योगी ने इसे एक साजिश के तौर पर देखा था लेकिन मेरठ के मॉल में पढ़ी गई नमाज भी क्या एक साजिश है...या ये नॉर्मल सी घटना है... और पुलिस ने इसके बाद क्या एक्शन लिया हनुमान चालीसा पढ़ने वाले एक व्यक्ति सचिन सिरोही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या नमाज का कोई साजिश वाला एंगल है?

मेरठ के बाद अब आपको बागपत की तस्वीर दिखाते हैं... यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यहां हेलीकॉप्टर से कावड़ यात्रा का जायजा लिया...कावड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की गई...

यूपी के ही एक शहर में कावड़ यात्रा को लेकर माहौल गरम हो गया..

लेकिन यूपी के ही एक शहर में कावड़ यात्रा को लेकर माहौल गरम हो गया...ऐसी एक तस्वीर मुरादाबाद से आई...  मुरादाबाद में भोले के भक्त कांवड़ लेकर जा रहे थे...डीजे फुल स्पीड में बजा रहे थे...लेकिन उनका ये काफिला जबएक मुस्लिम इलाके से गुजरने वाला था...तो मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से इस इलाके में यात्रा रोकने का प्रयास हुआ...मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि उन्होंने ये यात्रा डीजे बजाने को लेकर रोकी है... 

तनाव बढ़ाने की कोशिशें लगातार क्यों हो रही हैं?

यात्रा रोकने पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई... पुलिस ने बीच बचाव किया...रास्ता खुलवाया और माहौल को शांत किया... लेकिन, अब सवाल ये भी है कि सावन के महीने में यूपी में ऐसी तस्वीरें एक के बाद एक क्यों देखने को मिल रही हैं...तनाव बढ़ाने की कोशिशें लगातार क्यों हो रही हैं?


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर