जम्मू : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच सियासी गतिविधियां भी तेज होती दिख रही हैं। पार्टियां चुनाव को लेकर अभी से रणनीति बनाने में जुट गई हैं। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस को यहां विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू संभाग के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ-साथ पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह स्लाथिया ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के इन नेताओं के इस्तीफे को पार्टी के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र सिंह राणा की पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से कई मुद्दों पर असहमति बनी हुई थी। उनके बीच जम्मू के हितों को लेकर टकराव की बातें सामने आती रही हैं और देवेंद्र सिंह राणा के हवाले से ऐसी खबरें भी सामने आईं कि जम्मू के हितों को लगातार कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं।
इन सबके बीच देवेंद्र सिंह राणा की बुधवार को पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की खबरें भी आईं। बताया जा रहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं के बीच मुलाकात करीब दो घंटे चली थी, जिसके बाद से ही देवेंद्र सिंह राणा के पार्टी से इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब रविवार को उनके साथ-साथ सुरजीत सिंह स्लाथिया के भी पार्टी से इस्तीफे की जानकारी सामने आई है, जिसे नेकां नेतृत्व के लिए झटके की तरह देखा जा रहा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।