Jammu-Kashmir: पुलवामा में आतंकी हमला, हेड कांस्टेबल शहीद, पुलिस अधिकारी घायल

देश
भाषा
Updated Apr 18, 2022 | 23:37 IST

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के रेलवे स्टेशन काकापोरा के बाहर एक भीषण आतंकी हमले में आतंकवादियों द्वारा घायल हुए रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान सुरिंदर कुमार शहीद हो गए और एएसआई देवराज कुमार घायल हो गए।

pulwama
पुलवामा आतंकी हमला  |  तस्वीर साभार: ANI

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों की गोलीबारी में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए, जबकि एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के काकापुरा इलाके में चाय की एक दुकान के पास हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह और एएसआई देवराज पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। 

गौरतलब है कि पिछले तीन सप्ताह से आतंकवादियों ने घाटी में सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर हमले तेज कर दिए हैं। इस माह यह ऐसा नौवां हमला है।

Jammu-kashmir: श्रीनगर में मारे गए 2 आतंकी, हाल में हुए CRPF हमले में थे शामिल, 3 सुरक्षाकर्मी घायल

उत्तर कश्मीर से लश्कर-ए- तैयबा के तीन आतंकी गिरफ्तार, बड़ी बरामदगी

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर