Karnataka: शिवमोगा में हुए भीषण डायनामाइट धमाके में 15 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

Shivamogga Blast: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 350 किमी दूर शिवमोगा में देर रात तेज धमाका हुआ है जिसमें अभी तक 15 लोगों की मौत हो गई है।

Karnataka explosion Several Feared Dead In Blast At Quarry In Shivamogga
Kartataka: शिवमोगा में डायनामाइट विस्फोट, 15 लोगों की मौत 
मुख्य बातें
  • कर्नाटक के शिवमोगा में गुरुवार रात हुआ जबरदस्त धमाका
  • ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक से हुआ धमाका, कई घरों के शीशे तक टूटे
  • अभी तक धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत, कुछ घायल

बेंगलुरु: कर्नाटक के शिवमोगा जिले में गुरुवार रात एक जबरदस्त धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि लोगों के घर के सीसे तक टूट गए हैं कई मकान ऐसे हिल गए मानों भूकंप आ गया हो। पीटीआई के मुताबिक धमाके की वजह एक ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक रहे, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई। शिमोगा विस्फोट पर खान और भूविज्ञान मंत्री मुरुगेश निरानी ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे। पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'शिवमोगा में जानमाल के नुकसान से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।  घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।'

घरों के शीशे तक टूटे
शिवमोगा जिले के कलेक्टर के बी शिवकुमार ने बताया कि रेलवे क्रशर साइट पर हुए डायनामाइट ब्लास्ट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई। धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई, 'भूकंप नहीं आया था। लेकिन शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था।'

8 की मौत
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ। ट्रक में मौजूद 8 मजदूरों की मौत हो गई। स्थानीय तौर पर कंपन महसूस किया गया।'  कुछ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है जिससे मरने वालों की संख्या में और बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर