कर्नाटक में सरकार जाने का दर्द फिर छलका, देवगौड़ा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

देश
Updated Aug 23, 2019 | 19:26 IST | भाषा

कर्नाटक में सत्ता खोने का दर्द बार-बार जेडीएस नेताओं को सालता रहता है अब जेडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर फिर से निशाना साधा है।

HD Deve Gowda
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इतने दिनों तक 'दर्द को सह रहे' थे 

बेंगलुरू: कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए जद (एस) के वरिष्ठ नेता एच डी देवगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि उनके बेटे एच डी कुमारस्वामी ने सरकार चलाने में गठबंधन सहयोगी की ओर से 'परेशानियां' खड़ी किए जाने की बात कही थी और रोते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इतने दिनों तक 'दर्द को सह रहे' थे।

देवगौड़ा ने कहा कि उन्होंने कुमारस्वामी को धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की एकता के वृहद हित में इस्तीफा ना देने की सलाह दी थी।उन्होंने कहा, 'वे (कांग्रेस) जो भी कर रहे थे मैं उस तकलीफ को सह रहा था। अगर मैं इसके बारे में खुलकर बोलता तो ऐसा लगता कि सरकार गिरने के लिए देवेगौड़ा जिम्मेदार हैं। कुमारस्वामी रोए और कहा कि वह इस्तीफा दे देंगे।'

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आपने (मीडिया) और उन्होंने (कांग्रेस) जो परेशानी खड़ी की, उसके चलते कुमारस्वामी एक दिन घर आए और कहा कि वह इस्तीफा देंगे।' देवगौड़ा ने कहा, 'मैंने उन्हें कहा कि देश में स्थिति मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) बनाम अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियां है, अगर हम अभी इस्तीफा देंगे तो वहां (दिल्ली में) शीर्ष स्तर पर खतरा हो सकता है तो वह इसका सामना करे।'

देवगौडा पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेतृत्व पर लगातार निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दरमैया पर आरोप लगाए जिन्होंने एक महीने पहले गठबंधन सरकार गिरने के लिए देवगौड़ा को जिम्मेदार ठहराया था।

इस बीच, कुमारस्वामी ने कहा कि यह वक्त सिद्दरमैया के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने का नहीं है और वह सही समय आने पर जवाब देंगे। कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, 'उचित समय आने पर मैं निश्चित तौर पर हर बात का जवाब दूंगा।'

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर