Kerala covid cases: देश के 50% नए मामले केरल से आए, एक्टिव केस 1 लाख 50 हजार के करीब, देश में सबसे ज्यादा

देश
आईएएनएस
Updated Jul 28, 2021 | 23:02 IST

Kerala Covid 19 updates: केरल में कोरोना वायरस के मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं। राज्य में बुधवार को 22,056 नए मामले आए और 24 घंटों में 131 लोगों की मौत हुई।

Coronavirus
केरल में कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा 

तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह के आंकड़ों से पता चला है कि केरल में पिछलों 24 घंटों में 22,129 नए मामले सामने आए हैं, जबकि भारत में कुल मामले 43,654 हैं। इसका मतलब है कि केरल में 50 फीसदी से ज्यादा मामले हैं और ऐसा पहली बार हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मामले मंगलवार को 3,99,436 मामले थे, जबकि केरल में 1,45,371 मामले थे। इसी तरह राष्ट्रीय स्तर पर मंगलवार को पॉजिटिविटी 2.51 प्रतिशत थी, जबकि केरल में यह 12.35 प्रतिशत थी।

हालांकि, यह मुद्दा मंगलवार को केरल विधानसभा में तब सामने आया जब विपक्षी आईयूएफएल के विधायकपी.के. कुन्हालिकुट्टी ने केरल में कोविड के मोर्चे विफल रहने के लिए विजयन सरकार की खिंचाई की और कहा कि निगरानी समिति के फैसलों में कुछ गड़बड़ है जो दैनिक आधार पर कोविड मामलों की अनदेखी करती है। 

विजयन ने विपक्ष पर हमेशा एक गलती खोजने वाले मिशन पर रहने का आरोप लगाया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कई राज्यों में 80 फीसदी आबादी कोविड से प्रभावित हुई है, जबकि केरल में यह केवल 49 फीसदी है।

केरल में बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,49,534 हो गई है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर