PM मोदी और बॉलीवुड कलाकारों की मुलाकात पर इस एक्ट्रेस का सीधा हमला, साउथ सिनेमा की उपेक्षा करने का आरोप

देश
Updated Oct 21, 2019 | 10:22 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Khushbu Sundar on PM Modi meeting bollywood celebrity: कांग्रेस प्रवक्ता और प्रोड्यूसर एक्टर खुशबू सुंदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बॉलीवुड कलाकारों से मुलाकात पर सीधा हमला बोला है। जताई ये आपत्ति-

khushbu sundar
खुशबू सुंदर  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता और एक्टर प्रोड्यूसर खुशबू सुंदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बॉलीवुड कलाकारों से मुलाकात पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को और बॉलीवुड कलाकारों को इंडियन सिनेमा की तरफ से ये याद दिलाना चाहती हूं कि भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान केवल हिंदी सिनेमा का ही नहीं है। साउथ इंडियन सिनेमा का भी भारतीय अर्थव्यवस्था में एक बहुत बड़ा योगदान है।

साउथ इंडिया सिनेमा दुनिया भर में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। बेहतरीन टैलेंट साउथ इंडिया से निकल कर सामने आते हैं। बिगेस्ट सुपरस्टार साउथ इंडिया से आते हैं। इंडिया के बेहतरीन एक्टर्स साउथ इंडिया से हैं। बेस्ट टेक्नीशियन साउथ इंडिया में हैं। तो मेरा सवाल ये है कि साउथ इंडस्ट्री को क्यों नहीं इनवाइट किया गया? ये असमानता क्यों? 

 

 

 

बता दें कि खुशबू सुंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हालांकि कई बार उन्हें उनकी बातों के लिए ट्रोल भी किया जाता है।  

आपको बता दें कि खुशबू सुंदर इकलौती शख्स नहीं हैं जिन्होंने पीएम मोदी और बॉलीवुड कलाकारों की मुलाकात पर सवाल उठाए हैं। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। 

उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा था कि साउथ इंडिया में सभा आपका बेहद सम्मान करते हैं और हम सभी को गर्व है कि आप हमारे प्रधानमंत्री हैं। लेकिन मुझे लगता है कि आपके कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा के कलाकारों को ही आमंत्रित किया गया था इसमें साउथ सिनेमा को नजरअंदाज कर दिया गया था। मुझे इस बात का बेहद बुरा लगा है और मैं उम्मीद करती हूं कि मेरी बातों को नकारात्मक रुप में ना लिया जाए।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela) on

 

गौरतलब है कि शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर (पीएमओ) बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी हस्तियों को आमंत्रित किया गया था। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत के विकास में बॉलीवुड के योगदानों पर चर्चा करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में शाहरुख खान, आमिर खान, जैकलीन फर्नांडिज, कंगना रनौत, सोनम कपूर, एकता कपूर, बोनी कपूर, आनंद एल राय, अनुराग बासु समेत तमाम कलाकार मौजूद थे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर