जानिए कौन है Manipur हमले को अंजाम देने वाला आतंकी संगठन? चीन से भी लगातार मिलती है मदद

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में शनिवार को आईईडी विस्फोटकों और गोलियों से हुए हमले में असम राइफल्स के एक कमांडिंग अफसर, उनकी पत्नी और बेटे समेत बल के चार अन्य कर्मियों की मौत हो गई।

Know about People’s Liberation Army and Manipur Naga People’s Front, who takes the responsibility of Manipur Attack
Manipur Attack: इस आतंकी संगठन को चीन से मिलती है मदद  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • मणिपुर में कल हुए हमले में सेना के कर्नल समेत 5 सैनिक शहीद हो गए
  • परिवार के साथ पोस्ट से लौट रहे थे कर्नल त्रिपाठी, पत्नी और बच्चे की भी मौत
  • PLA मणिपुर और मणिपुर नागा पीपल्‍स फ्रंट ने ली कायराना हमले की जिम्‍मेदारी

नई दिल्ली: मणिपुर में शनिवार को उग्रवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी समेत अर्धसैन्य बलों के चार सैनिक शहीद हो गए। इस कायराना हमले में कर्नल की पत्नी और बच्चे की भी मौत हो गई। हमले के बाद सेना ने हमलावरों को ढूंढ निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया है, ताकि हिसाब बराबर किया जा सके। गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि बहादुर सैनिकों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा। हमले की जिम्‍मेदारी PLA मणिपुर और मणिपुर नागा पीपल्‍स फ्रंट (MNPF) ने ली है। 

बढ़ाई गई निगरानी

यह हमला उस समय किया गया जब 46 असम राइफल के कमांडिंग ऑफि‍सर विप्‍लव त्रिपाठी एक पोस्‍ट को विजिट कर के अपने काफि‍ले के साथ लौट रहे थे तभी उग्रवादियों ने पहले IED ब्‍लास्‍ट किया और उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। जिस जगह पर घात लगाकर हमला किया गया वो मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघट के करीब है। आपको बता दें कि ये इलाका म्‍यांमार बॉर्डर से बहुत दूर नहीं है इसलिए बॉर्डर पर निगरानी और बढ़ा दी गई है। 

कौन है कायराना हरकत को अंजाम देने वाला आतंकी संगठन

 इस कायराना हमले की जिम्‍मेदारी पीएलए मणिपुर और मणिपुर नागा पीपल्‍स फ्रंट ने ली है। उग्रवादियों को पता था कि गाड़ी में कर्नल की पत्‍नी और बेटा भी है लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने हमले को अंजाम दिया।  मणिपुर से लगे म्‍यांमार बॉर्डर पर उग्रवादियों की चीन की शह मिलती रही है और भारत की सेना अपने शहीदों के बलिदान का हिसाब जरूर लेगी। जिस उग्रवादी संगठन PLA ने मणिपुर हमले की जिम्मेदारी ली है, उसके बारे में भी आपको बताते हैं-

  1. PLA का गठन 1978 में हुआ था  जो खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक है और चीन से इस आतंकी संगठन को मदद मिलती है।
  2. PLA पर चीनी हथियारों के इस्तेमाल का आरोप भी है औऱ नॉर्थ-ईस्ट में हिंसा फैलाना इनका मकसद है। 
  3. पहले भी कई हमलों में इसका नाम आ चुका है  जिसके बाद इस संगठन पर केंद्र सरकार ने बैन लगाया हुआ है।
  4. 2018 में PLA पर बैन 5 साल बढ़ाया गया। रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट इसका राजनीतिक विंग है और इस पर भी केंद्र सरकार ने बैन लगा रखा है हुआ है। 


इस हमले में घायल सैनिकों का हाल जानने इम्‍फाल के शिजा अस्‍पताल पहुंचे मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन वीरेन सिंह ने बताया कि बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और हमलावरों को छोड़ा नहीं जाएगा। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर