पटना: नीतीश कुमार ने सोमवार (16 नवंबर, 2020) को 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के 07 मंत्रियों, जदयू से 05 मंत्रियों और हम पार्टी व वीआईपी पार्टी से 1-1 मंत्रियों ने शपथ ली। बीजेपी विधायक दल के नेता एवं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद और उपनेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ ली। तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं। इसमें बीजेपी से अधिक मंत्रियों ने शपथ ली। क्योंकि चुनाव में बीजेपी को 74 सीटें मिलीं जो जदयू को मिली 43 सीटों से 31 सीट अधिक है। आइए जानते हैं सीएम नीतीश कुमार के बारे में वो बातें जो आप शायद ही जानते होंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।