नीतीशवा के पेट में दांत है वाला लालू यादव का वो बयान Vs Rabri का सब माफ है...लालू का बयान बटोर रहा है सुर्खियां!-Video

बिहार में बने नए राजनीतिक समीकरण से एक बार फिर आरजेडी और जेडीयू ने मिलकर सरकार बना ली है वहीं इस बीच लालू प्रसाद यादव का नीतीश का लेकर पहले दिया गया बयान सुर्खियां बटोर रहा है।

lalu yadav old statement on nitish kumar
नीतीशवा के पेट में दांत है वाला लालू यादव का बयान बटोर रहा सुर्खियां 

लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के बीच की अदावत पुरानी रही है लेकिन एक बार फिर दोनों एक साथ आए हैं और सरकार बना रहे हैं, वहीं लालू का एक पुराना बयान सुर्खियां बटोर रहा है, ये पुराना बयान सोशल मीडिया पर सामने आय़ा है और लोग इसका जमकर मजा ले रहे हैं और कह रहे हैं कि राजनीति में सब संभव है।

 इस बयान में लालू यादव कहते दिख रहे हैं कि -नीतीशवा के पेट में दांत है... लालू यादव का वो बयान Vs Rabri का सब माफ है...लालू का बयान सुर्खियां बटोर रहा है...

वहीं राजद के साथ जाने पर नीतीश कुमार का भी एक पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  इस वीडियो में विधानसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कहते हैं कि 'किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न पैदा नहीं होता है।...रहें या मिट्टी में मिल जाएं अब आप लोगों के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।' 

'वापस जाने का सवाल ही नहीं उठता'
वीडियो में उन्होंने कहा, 'इसके बाद किसी भी परिस्थिति में वापस जाने का सवाल ही नहीं उठता। हम सत्ता में रहेंगे या गड्ढे में चले जाएंगे। लेकिन हम भविष्य में आप लोगों के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। अब यह संभव नहीं है। वह मामला अब खत्म हो चुका है। क्योंकि आपने विश्वास तोड़ दिया है।' 

गौर हो कि  राजद के समर्थन से नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बने। 2017 में जद-यू का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले नीतीश कुमार एक बार फिर तेजस्वी यादव के साथ खड़े हुए हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर