नई दिल्ली: पाकिस्तान की नापाक हरकतें किसी से छिपी नहीं हैं लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान को हर मोर्चे पर करारा जवाब दे रही है। हाल ही में सेना के लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह ने इस बारे में बयान दिया है। उनका कहना है कि सेना पाकिस्तान को हर मोर्चे पर करार जवाब देने में सक्षम और पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल नियंत्रण रेखा के पास राजौरी और सुंदरबनी सेक्टर का दौरा कर रहे थे।
लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लोगों को भड़ाकाने का काम किया जाता है और कई नेता भारत के खिलाफ उनका इस्तेमाल करने के लिए इस काम को अंजाम देते हैं। एलओसी पर पाकिस्तान बड़ी संख्या में लोगों नियंत्रण रेखा के पास जाने के लिए कहता है और उन्हें ढाल की तरह इस्तेमाल करता है।
शुक्रवार को भी लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह एलओसी के दौरे पर थे और उन्होंने पुंछ और अख्नूर सेक्टरों का दौरा किया था। सेना की ओर से पाकिस्तानी आतंकवादी घुसपैठ को रोकने के लिए जो तैयारियां की गई हैं उन पर रणबीर सिंह ने पूरा संतोष जताया। उन्होंने कहा, 'हमारे शांत और सक्रिय दृष्टिकोण से हम दुश्मन के खिलाफ हर कार्रवाई करने में सक्षम हो गए हैं। एलओसी पर घुसपैठ की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है।'
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह के एलओसी के दौरे के दौरान व्हाइट नाइट कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह भी मौजूद रहे। सेना की ओर से सीमा और नियंत्रण रेखा पर चौकसी बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। कश्मीर पर भारत सरकार के फैसलों के बाद छटपटा रहा पाकिस्तान भारत में आतंकी वारदात की हर संभव कोशिश कर रहा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।