Bihar Assembly Election 2020। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे और 10 नवंबर को नतीजा आएगा। सीईसी सुनील अरोड़ा ने बताया कि कोविड काल में इतना बड़ा चुनाव कराया जाएगा। कोविड काल में 70 से ज्यादा देशों ने अपनी चुनीवा प्रक्रिया को टाल दिया। लेकिन आयोग इस महामारी के काल में भी चुनाव कराने में सक्षम है। चुनाव नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है और नए सुरक्षा मानकों के तहत चुनाव कराए जाएंगे।
करीब आठ करोड़ मतदाता मत का करेंगे इस्तेमाल
बिहार में मतदान के समय में इजाफा किया गया है। सुबह 6 बजे से लेकर शाम सात बजे तक मतदान होगा। 2020 में कुल 7 करोड़ 79 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि वैसे लोग जो कोरोना पीड़ित हैं उन्हें भी मत डालने की सुविधा मिलेगी। कोरोना मरीज आखिरी घंटे में मतदान कर सकेंगे।
बिहार चुनाव से जुड़ी खास बात
नवंबर में समाप्त हो रहा है बिहार सरकार का कार्यकाल
आमतौर पर आम चुनाव हो या राज्यों के चुनाव सरकारों के कार्यकाल की समाप्ति से करीब एक महीने या सवा महीने पहले चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करा लिया जाता है। इसके लिए आमतौर पर दो महीने पहले आचार संहिता जारी की जाती है कि ताकि जमीनी स्तर पर तैयारी भी करनी पड़ती है। चुनाव आयोग तारीखों के ऐलान से पहले ना केवल पूरी चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देता है, बल्कि आगामी चुनाव की तैयारियों के बारे में भी बताता है। इस दफा का यह चुनाव इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि कोरोना काल में किसी राज्य की विधानसभा के लिए चुनाव कराया जाएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।